कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर मंडराने लगा है। जी हां, भारत क्रिकेट के पूर्व कप्तान पर बनी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती 3 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया। जिसके बाद कोरोना महामारी का असर फिल्म पर पड़ने लगा। फिल्म के कलेक्शन में तेजी से गिरावट आई।

फिल्म निर्माता कबीर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म की बात करते हुए बताया कि हर राज्य में कोरोना को लेकर नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। जिसने फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। उन्होंने माना कि वह काफी मायूस हैं, लेकिन एक बार भी फिल्म को सीधे स्ट्रीमिंग पर रिलीज करने पर विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि चाहें दो ही सही, लेकिन वह फिल्म 83 को बड़ी स्क्रीन पर ही जारी रखेंगे।

आगे बात करते हुए कबीर खान ने कहा कि सुबह उठकर पता चलता है कि रोज कोई न कोई राज्य सिनेमाघरों को बंद कर रहा है। कोई राज्य नाइट कर्फ्यू लागू कर रहा है। यह बेहद निराशाजनक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तहर फिल्म को प्यार मिला है, वह उन्हें कभी टूटने नहीं देता।

कपिल देव के बारे में बात करते हुए कबीर खान ने बताया कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी। फिल्म के चौथे दिन जब दिल्ली बंद की खबर पता चली, तो कपिल ने उन्हें हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म जो तुमने बनाई है वह वर्ल्ड कप से कम नहीं है। कपिल ने कहा, ‘जब हमने वर्ल्ड कप जीता था तो हमें पैसा नहीं सम्मान मिला था। इसी सम्मान की वजह से तुमने हम पर यह फिल्म बनाई है। ‘

बता दें कि ’83’ 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी। कोरोना की मार के बावजूद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक लगभग 102.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अंडरडॉग जीत पर आधारित है। जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है।