कच्चा तेल बीते एक सप्ताह में करीब सात फीसदी सस्ता हुआ है। हालांकि इसके बाद भी भारत में डीजल की कीमतों में जहां केवल 60 पैसों की कमी देखने को मिली है तो वहीं पेट्रोल में वह कमी भी दर्ज नहीं की गई है। इस बात को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कच्चे तेल के दामों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर साहब से सवाल किया तो पहले पाकिस्तान भेजे जाते थे, अब अफगानिस्तान भेजे जाओगे।

पीएम मोदी को लेकर किया गया कांग्रेस नेता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने कच्चे तेल के दामों को लेकर लिखा, “कच्चे तेल के दाम एक सप्ताह में सात फीसदी तक कम हुए हैं, लेकिन भारत में यह आज भी आसमान पर हैं। अगर साहेब से सवाल पूछोगे तो पहले पाकिस्तान भेजे जाते थे, अब अफगानिस्तान भेजे जाओगे।”

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। अमन मित्तल नाम के यूजर ने लिखा, “मुझे तो लगता है कि साहब को पता नहीं कि देश में कितनी महंगाई चल रही है। आखिर पता हो भी तो कैसे, साहब किसी आम आदमी के साथ बात करते ही कहां हैं। उन्हें तो अपने पूंजीपति दोस्तों से ही फुर्सत नहीं है।”

सुधीर कुमार बिंदल नाम के यूजर ने लिखा, “सस्ते पेट्रोल के लिए क्यों? जिनको धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलानी है वह जाएंगे अफगानिस्तान।” एक यूजर ने कांग्रेस नेता के ट्वीट के जवाब में लिखा, “खबर घर-घर तक नहीं पहुंच रही है, इसलिए हर जानकारी छुप जाती है।”

अंशू नाम के यूजर ने कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के ट्वीट के जवाब में लिखा, “युपी चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले काम कर देंगे। यह पार्टी सबकुछ चुनाव देखकर करती है।” बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता ने भाजपा नेता का एक वीडियो शेयर कर भी तंज कसा था। वीडियो में भाजपा नेता कहते हुए दिख रहे थे कि सस्ता पेट्रोल चाहिए तो अफगानिस्तान जाइये। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रीनिवास बीवी ने लिखा, “इस लॉजिक के हिसाब से जो सस्ता पेट्रोल और अच्छे दिन का वादा करके सत्ता में आया था वो तालिबानी था?”