5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा था। दरअसल वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को आगे नहीं जाने दिया था। वहीं अब कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने इस घटना को पीएम की नौटंकी बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि पुलवामा कांड भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही करवाया था। उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन पर खूब भड़क रहे हैं।
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने कुल तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है कि ‘पीएम मोदी की नौटंकी ने अब पुख्ता कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए पुलवामा कांड खुद कराया’। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा ‘पीएम मोदी की सुरक्षा की नौटंकी की आड़ में पाखंडियों का झाड़ – फूंक और पूजा -पाठ की दुकान चल पड़ी’।
वहीं तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है ‘अभी तक हिंदू खतरे में थे अब मोदी जी हैं’। उदित राज के द्वारा किए गए इन ट्वीट पर यूजर कमेंट कर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘आप लोग वहीं हैं जो सेना प्रमुख को सड़क छाप गुंडा कहते हैं। कुछ तो शर्म करों कांग्रेसियों। पीएम मोदी सिर्फ बीजेपी के ही नहीं बल्कि वो हमारे देश के पीएम हैं। मोदी विरोध में आप लोग देश विरोधी अभियान चला रहे हैं, जिसमें आप सफल नहीं होंगे। देश माफ नहीं करेगा आपको। देशद्रोही हो आप’।
तो दूसरे यूजर ने कहा ‘कैसी नौटंकी उदित जी जब गोली लग जाती है, तब बोलतें हैं सुरक्षा में चुक हुई। आपको पता नहीं है क्या आपकी पार्टी ने ही 2 लोगों को खोया है? कुछ ऐसी ही नौटंकी की वजह से, जिसे हम सुरक्षा कहते हैं’।
वहीं किसी ने लिखा ‘उदित राज की बात मान ली जाए तो इंदिरा गांधी को मरवाने वाली कांग्रेस थी राजीव गांधी को मरवाने वाली भी कांग्रेस थी। इन्हीं ने साजिश रची और अपने प्रधानमंत्रियों को मरवा दिया सत्ता की भूख के लिए’। दूसरी तरफ एक यूजर ने कहा ‘सत्ता की भुख…ये आपसे बेहतर कौन जनता है तभी आपने पार्टी बदली’।
बता दें, 5 जनवरी को प्रधानमंत्री का काफिला पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट तक फंसा रहा था। उनके काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था।