यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं। बीवी श्रीनिवास ने इस बार अपनी पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र किया है। अपने पोस्ट में कांग्रेस लीडर योगी सरकार के विज्ञापनों पर होने वाले खर्च को लेकर बिफरे नजर आए।
य़ूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपनी पोस्ट में कहा- ‘जिस सरकार ने पैसे की कमी बताकर कोरोना से जान गवाने वाले हिंदुस्तानियों को मुआवजा देने से इंकार कर दिया, उस सरकार के पास करोड़ों-अरबों रुपए के बड़े विज्ञापन देश भर में लगाने के लिए मौजूद हैं। ये बेशर्मी और शर्मनाक नहीं, तो क्या है?’ एक अन्य ट्वीट पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि- साल 2024 में मोदी जी को आडवाणी बनाने की तैयारी में हैं योगी जी।’
कांग्रेस नेता ने अपनी पोस्ट में बीजेपी पार्टी द्वारा लगाए गए बैनरों की तस्वीरें शेयर कीं और कहा- ‘पूरे देश में सरकारी पैसे से लगे योगी आदित्यनाथ के विज्ञापनों को देखकर लगता है कि योगी जी खुद 2024 की तैयारी में हैं। वहीं मोदी को आडवाणी बनाने की तैयारी है। भला किसकी मजाल थी भाजपा में, कि मोदी से गुजरात न.1 राज्य का स्वघोषित तमगा छीने?’
अपनी अगली पोस्ट में
पूरे देश में सरकारी पैसे से लगे योगी
के विज्ञापनों को देखकर लगता है कियोगी जी खुद 2024 की तैयारी में है,
और मोदी को आडवाणी बनाने की..भला किसकी मजाल थी भाजपा में, कि मोदी से
गुजरात न.1 राज्य का स्वघोषित तमगा छीने? pic.twitter.com/GvVwKdTUc5— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 13, 2021
बीवी श्रीनिवास के इन पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया। संदीप सिंह राजदान नाम के यूजर ने कहा- ‘विज्ञापन ही विकास है भाषण ही मेरा शासन है।’ आशीष नाम के शख्स ने कहा- ‘उन्होंने पूरे अभियान के लिए कमर कस रखी है। कांग्रेस क्या कर रही है सर? इसका विरोध करने का वक्त है। क्या आप लोगों ने कुछ सोचा है? ऐसे अभियान का विरोध करने के लिए!’
पीयूष नाम के यूजर बोले- ‘चलो मान लिया कि योगी मोदी को हटा के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। BJP में ऐसा हो सकता है कि एक आ कर दूसरे को हटा सकता है, क्योंकि वो किसी एक कि पार्टी नहीं है। तुम प्रधानमंत्री उम्मीदवार या कांग्रेस अध्यक्ष पद से ही राहुल और राजमाता को हटा के दिखा दो, है हिम्मत?’
जिस सरकार ने पैसे की कमी बताकर कोरोना से जान गवाने वाले हिंदुस्तानियों को मुआवजा देने से इंकार कर दिया,
उस सरकार के पास करोड़ों-अरबों रुपए के बडे विज्ञापन देश भर में लगाने मौजूद है..
ये बेशर्मी और शर्मनाक नही, तो क्या है?
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 14, 2021
एक यूजर ने लिखा- ‘कोरोना से जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनको मुआवजा देने से ये सरकार कतराती है और होर्डिंग देखिये। पैसा जैसे इनके पूर्वजों ने विरासत में दिया था इन्हें।’ तो कोई बोला- यही तो भाजपा की पहचान है। जहां पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति को आगे बढ़ाया जाता है, चाहे वो किसी भी जाति या वर्ग से जुड़ा हो। भला किसकी मजाल चमचों की सरकार कांग्रेस में, गांधी परिवार के सिवाए कोई नेता आगे बढ़ सके।’