कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने किसी ना किसी बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अब वो अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वो ‘नॉन सीरियस’ कहे जाने पर अपना जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वो एक सीरियस पॉलिटिशियन हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के साथ भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। उन्होंने तीनों सितारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। चलिए बताते हैं वीडियो में राहुल गांधी ने क्या कहा।
वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी मीडिया को लेकर बात कर रहे हैं। वो कहते हैं, ‘मीडिया में मेरे बारे में कहा जाता था कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं राजनीति को लेकर गंभीर नहीं हू्ं। उनके लिए, जो मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर लड़ रहा है, वो गंभीर नहीं है। जबकि, जो अमिताभ, ऐश्वर्या राय और विराट कोहली के बारे में बात कर रहा है। वो गंभीर है?’
इसके साथ ही राहुल गांधी आगे कहते हैं कि कुछ लोग ही मुद्दों पर बहस करते हैं और राय बनाते हैं जबकि 90 फीसदी लोग क्या सोचते हैं? उनके बारे में कोई बात नहीं करता है। राहुल ने आगे कहा कि वो 90 फीसदी लोगों के बारे में बात करते हैं, इसलिए उन्हें ‘नॉन सीरियस’ कहा जाता है। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मीडिया में एक भी आदिवासी, दलित और ओबीसी एंकर नहीं हैं।
पहले भी किया था ऐश्वर्या राय का जिक्र
आपको बता दें कि राहुल गांधी इसके पहले भी अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का जिक्र कर चुके हैं। एक बार कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अंबानी और अडानी सभी व्यापारियों को देखा है लेकिन उन्होंने एक भी गरीब व्यक्ति को नहीं देखा। एक भी किसान नहीं दिखा, एक मजदूर नहीं दिखा, एक बेरोजगार नहीं दिखा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगे कहा था कि ऐश्वर्या नाचती हुई दिखेंगी और बच्चन साहब बल्ले बल्ले करेंगे। इस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।