बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने अब तक 377 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
इसी बीच बीते दिन खबर आई थी कि 25 सितंबर को सनी देओल का जुहू वाला बंगला ‘सनी विला’ नीलाम होने जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बैक ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि तकनीकि कारणों के कारण ई-ऑक्शन नोटिस को वापस ले लिया गया है।
जबकि 20 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 56 करोड़ का लॉन न चुका पाने के कारण, बंगला नीलाम होगा। अब इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि 24 घंटे में ऐसा क्या तकनीकि कारण पैदा हो गया कि नीलामी पर रोक लगा दी गई।
जयराम रमेश ने क्या कहा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने बैंक के 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाए है।”
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि “आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य हो रहा है कि टेक्निकल कारणों को किसने ट्रिगर किया।” कांग्रेस नेता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि यह मामला साल 2016 का है जब सनी देओल ने घायल का सीक्वल ‘घायल वन्स अगेन’बनाने के लिए बैंक से लॉन लिया था। और इसके लिए उन्होंने अपना बंगला गिरवी रख दिया था। उन्हें बैक को तकरीबन 56 करोड़ रुपये लॉन के तौर पर चुकाने थे। लेकिन एक्टर द्वारा लॉन ना चुकाए जाने के कारण बैंक ने 7 साल बाद बड़ा कदम उठाया और नीलामी का नोटिस भेजा जारी किया, लेकिन बाद में वापिस भी ले लिया।