कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 13 जून को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हो रहे हैं। उधर, ईडी से मिले समन के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर रही है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को दिल्ली में मौजूद रहने के लिए भी कहा है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इसी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है।

अशोक पंडित ने ऐसे कसा तंज: अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि “राहुल गांधी द्वारा ईडी के विरोध में सभी सांसदों और विधायकों को दिल्ली बुलाना ठीक उसी तरह है जैसे रिजल्ट के दिन बच्चे अपने माता-पिता को स्कूल बुलाते हैं तब जबकि उन्हें पता होता है कि वे फेल रहे हैं।” इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस का मजाक बना दिया है इन लोगों ने, इतना डर क्यों लगता है भाई? अगर चोरी नहीं की तो कोर्ट है ना, या कानून से ऊपर हो? धिक्कार है कांग्रेस पर… शर्म करो।’ फैजल नाम के यूजर ने अशोक पंडित को जवाब देते हुए लिखा कि ‘इस ट्वीट के लिए आप को दो रुपये मिल जाएंगे।’

अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आम तौर पर जब आप असफल होते हैं तो आप नहीं चाहते कि आपके माता-पिता आसपास हों।’ मृणाल नाम के यूजर ने लिखा ‘ये जो देश में दंगे और पत्थरबाजी हो रही है, ये ED वाले मामले से ध्यान भटकाने के लिए है।’ आचार्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि आज कांग्रेस को देश से ज्यादा मां, बेटा, बेटी, दामाद की चिंता है। इसलिए मुझे यकीन है कि भविष्य में भी वे कभी सत्ता में नहीं आएंगे।’

बता दें कि राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश होने वाले हैं। कांग्रेस ने कहा है कि उनके सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। कांग्रेस के कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी के सामने पेश होने के लिए समन मिला है। हालांकि वह अभी खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।