कांग्रेस नेता अलका लांबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समसामयिक मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकारों को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर ट्वीट किया, जिसके साथ ही उन्होंने उज्जवला योजना से जुड़ी खबर भी साझा की। खबर में बताया गया कि सिलेंडर की कीमत 915 रुपये होने के कारण लोग वह नहीं भरवा पा रहे हैं। इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा।
अलका लांबा ने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “आएगा तो मोदी ही- चाहे पड़े जितनी मर्जी महंगाई की मार?” उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा, “हांजी आएगा तो मोदी ही, चाहे आप कुछ भी कर लो।”
आजाद नाम के एक यूजर ने अलका लांबा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जब से भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई है। उज्जवला योजना की शुरुआत यूपी के बलिया से हुई थी, यह योजना बलिया में ही बजबजा रही है। गैस सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है। जनता को लकड़ी के चूल्हे का सहारा है।”
आयेगा तो मोदी ही- चाहे पड़े जिनती मर्ज़ी महँगाई की मार … क्यों ??? pic.twitter.com/dEWVOmINNu
— Alka Lamba (@LambaAlka) July 30, 2021
एक यूजर ने अलका लांबा के ट्वीट के जवाब में लिखा, “हां बड़ी मुश्किल से मैंने भी गांव के 100 परिवार को कनेक्शन दिलवाया था, शुरुआत में महिलाएं खुश थीं। लेकिन बाद में महिलाओं ने चूल्हा बेच दिया, सिलेंडर भी।” वहीं वीनू मोदी नाम के एक यूजर ने लिखा, “हां आएगा तो मोदी ही, चाहे पेट्रोल 200 रुपये क्यों न हो जाए।”
दूसरे यूजर ने अलका लांबा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह लोग पहले से ही जानते थे कि भाजपा के आने के बाद देश का क्या हाल होगा। फिर भी इन्होंने उसे जिताया। इसका मतलब क्या हो सकता है।” रॉय नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी जी ने हर घर में चूल्हे जला दिये, गैस ही इतनी महंगी कर दी।”
बता दें कि बीते दिन अलका लांबा ने दिल्ली में हो रहे जल संकट को लेकर सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के सामने जमकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली की ‘आप’ सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि रोजगार का वादा कर यह हाथ-हाथ में दारू की बोतल देकर घर शराब की फ्री डिलीवरी कर रहे हैं।