यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के साथ ही उपमुख्यमंत्री, मंत्री और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। योगी के शपथ ग्रहण करने के बाद बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर पर मुनव्वर राणा का जिक्र करते हुए सवाल पूछा है कि आप यूपी कब छोड़ रहे हैं?
KRK ने सीएम योगी दी बधाई: यूपी में भाजपा के जीतने पर वापस ना आने के बात कहने वाले KRK ने सीएम योगी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि “योगी आदित्यनाथ जी को दूसरी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनायें। अब यह पक्का हो गया है कि BJP 2024 का चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार भारत के पीएम बनेंगे। सारा श्रेय चाणक्य अमित शाह जी को जाता है।”
यूपी कब छोड़ेंगे मुनव्वर राणा?: एक और ट्वीट में (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि “मुनव्वर राणा जी, योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बन गए हैं। आपके वादे के अनुसार, आप कब यूपी छोड़ रहे हैं?” KRK के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए याद दिला रहे हैं कि देश छोड़ने का वादा तो आपने भी किया था कमाल आर खान!
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अरशद अंसारी नाम के यूजर ने लिखा कि “कमाल तुम्हारे अन्दर इतनी हिम्मत तो है नहीं कि तुम यूपी आ जाओ तो दूसरों को सलाह क्यों दे रहे हो?” KRK से बालगोविन्द नाम के यूजर ने पूछा कि “योगी जी के जीतने पर तुमने तो भारत न आने की कसम तथा ट्विटर छोड़ने की भी कसम खाई थी, अभी क्या इरादा है?” टीना शर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि “बाकी सब तो ठीक है लेकिन वापस आने का ख्याल मत लाना दिमाग में।”
हितेश नाम के यूजर ने लिखा कि “अबे यार कमाल खान तो अचानक से बदल गया,अब तो इसे फॉलोवर भी मिलेंगे बस एक बार जय श्री राम और बोल दें।” सतिंदर सिंह अरोरा नाम के यूजर ने लिखा कि “इतना जल्दी तो गिरगिट भी रंग नही बदलता, जितना तुमने बदला है।” सुहैल अकमल नाम के यूजर ने लिखा कि “मुझे तो पहले से पता था कि आप यूपी नहीं आने वाले, सीएम कोई भी बनता।”
बता दें कि कमाल आर खान ने एक ट्वीट करते हुए यह ऐलान किया था कि अगर यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो वापस भारत नहीं आएंगे। मुनव्वर राणा ने भी कहा था कि अगर योगी दोबारा सीएम बन गए तो वह यूपी छोड़ देंगे।