कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) को लेकर कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि उन्हें किडनैप कर लिया गया। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया सुनील पाल के मिसिंग होने की जानकारी दी थी और पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। वो करीब 22 घंटे किडनैपर्स के साथ रहे थे। सुनील ने खुद अपनी किडनैपिंग का अनुभव शेयर किया है। सुनील ने बताया कि वो अब तक इस ट्रॉमा से परेशान हैं और अनजान नंबर के कॉल को रिसीव करने से भी डरते हैं। इतना ही नहीं, किडनैपिंग के साथ बिताए 22 घंटे को एक्टर नरक के जैसा बताते हैं।

सुनील पाल ने अपने किडनैपिंग केस को लेकर ई-टाइम्स से बात की और बताया कि वो उनके लिए वो 22 घंटे एकदम नरक की तरह थे। किडनैपर्स ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उनके फोन का सारा डाटा दोस्तों, परिवार के नंबर्स समेत सब कुछ ट्रांसफर नहीं होता तो वो किसी भी हद तक जा सकते थे। सुनील पाल बताते हैं कि उस घटना के बाद वो आज भी काफी डरे रहते हैं। उस इंसिडेंट ने उन्हें डरा दिया है। सुनील पाल को ऐसा लगता है कि अब भी वो लोग उन पर नजर रखते हैं।

सुनील पाल ने आगे बताया कि उनके लिए पुलिस काफी सपोर्टिव थी। एक्टर ने बताया कि उनसे पुलिस ने कहा था कि वो मेरठ के किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दें। लेकिन, उन्होंने पहले मुंबई आने का फैसला किया। वो शिकायत करने के लिए झिझक रहे थे लेकिन फिर परिवार का सपोर्ट मिला तो वो अगला कदम उठाने में सफल हो पाए। अपनी बातचीत में एक्टर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस का शुक्रिया अदा भी किया।

एक बड़ा रैकेट सेलेब्स को करता है टारगेट

इतना ही नहीं, सुनील पाल ने इस दौरान दावा किया कि एक बड़ा रैकेट है, जो मुंबई के सेलेब्स पर निशाना साधता है। वो लोग सेलेब्स को टारगेट करते हैं। सुनील का कहना है कि पहले वो लोग टोकन मनी ऑफर करते हैं फिर किडनैप करते हैं। उन लोगों ने 3-4 सेलेब्स को टारगेट किया है। कॉमेडियन ने ये भी दावा किया कि उनकी लिस्ट में उसके बाद भी 4 थे। वो बताते हैं कि किडनैपर्स ने उनसे कहा कि उन्हें उनकी सुपारी मिली है। उन्हें मारने की धमकी दी। किडनैपर्स ने कहा कि वो उन्हें बंदूक, चाकू और जहर देकर मार देंगे। एक्टर ने कहा कि उन्हें हरिद्वार शो के लिए बुलाया था। इसके बाद उनका मानना है कि उन लोगों ने बुलाकर 22 घंटे तक उनकी लाइफ को नरक बना दिया था। वो कहते हैं कि अगर कमजोर दिल वाले आदमी होते तो हार्ट अटैक आ जाता।

सुनील पाल बोले- सिनेमा से सपोर्ट नहीं मिला

सुनील पाल किडनैपर्स के चंगुल से छूटने को लेकर कहते हैं कि उन्होंने पहले अपनी वाइफ को कॉल नहीं किया बल्कि दोस्तों से पैसे इकट्ठे किए क्योंकि उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। लेकिन बाद में 8 लाख लेकर किडनैपर्स ने उन्हें छोड़ दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर को लेकर कहा कि उन्हें आज सच बोलने की सजा मिल रही है। कोई काम नहीं दे रहा है। एक्टर ने कहा कि वो ब्लंट नहीं है लेकिन सच बोलने की सजा भुगत रहे हैं। इसका असर उनके काम पर पड़ता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उनका आखिरी फिल्म ‘कॉफी विद अलोन’ रिलीज हुई, जिसे सिनेमा से कोई सपोर्ट नहीं मिला।

सुनील पाल पहले भी किडनैपिंग मामले को लेकर बात कर चुके हैं। उन्होंने खुद पुलिस को फोन करके किडनैपिंग के बारे में बताया था। उन्होंने इस घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें घटना के बारे में जानकारी दी थी।