अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘गुत्थी’ और ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ की भूमिका निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की है। शो में उनके किरदारों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। वहीं सुनील ग्रोवर के स्वास्थ्य को लेकर खबर सामने आई है। मीडिया में खबर है कि हाल ही में उनकी हार्ट सर्जरी हुई है। सुनील की सर्जरी मुंबई एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में हुई है। रिपोर्ट्स उनके दिल में ब्लॉकेज थी। जिसकी वजह से उनकी सर्जरी काफी समय पहले ही होनी थी लेकिन काम की वजह से सर्जरी में देर हो गई।

इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल भयानी नाम के एक पेज पर सुनील की एक फोटो के साथ उनकी सर्जरी की पुष्टि की है। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘अभिनेता सुनील ग्रोवर ने मुंबई के एशियाई हॉस्पिटल में हार्ट की सर्जरी कराई है। वो अब स्वस्थ हो रहे हैं। सुनील के डॉक्टरों का कहना है कि अब वो खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में भी पहले से काफी सुधार है। सुनील के लिए आप प्रार्थना करते रहें’।

सुनील ग्रोवर की सर्जरी की बात पता चलते ही फैन्स उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। साथ ही फैन्स ने वायरल भयानी से उनकी लेटेस्ट फोटोज और लगातार उनकी हेल्थ अपडेट देते रहने की गुजारिश की है।

बता दें, सुनील ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इनफ्लूएंसर्स को लेकर मजेदार पोस्ट शेयर किया था। इसी के साथ कॉमेडियन आए दिन फैन्स के साथ मजाकिया पोस्ट भी शेयर करते नजर आते हैं।

सुनील ग्रोवर के करियर की बात करें तो उन्होंने दिवंगत जसपाल भट्टी के साथ शुरुआत की थी। वहीं उन्होंने ‘चला लल्ला हीरो बनने’ शो से टीवी जगत में कदम रखा था। इसी के साथ उन्हें सब टीवी के पहले साइलेंट शो ‘गुंटूर गूं’ में भी लोगों का मनोरंजन करते देखा गया था। लेकिन सुनील को कलर्स के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ के गुत्थी और ‘द कपिल शर्मा शो’ के डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार से लोकप्रियता हासिल हुई थी।

इसके अलावा सुनील ग्रोवर को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है, जिसमें ‘हीरोपंती’, ‘बागी’, ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वो वेबसीरीज ‘सनफ्लॉवर’ और ‘तांडव’ में भी नजर आ चुके हैं।