Odisha Train Accident: ओडिशा में 2 जून को दिल दहलाने वाली घटना हो गई है। ओडिशा के के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा गया, जिसमें 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित, लेखक और संगीतकार मनोज मुंतशिर, कवि कुमार विश्वास ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। लेकिन इसी बीच कॉमेडियन राजीव निगम ने इस हादसे का जिक्र करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है।

राजीव निगम ने ट्विटर पर पत्रकार रणविजय सिंह के एक ट्वीट को साझा किया है। जिसमें लिखा है,”एक रेल हादसे में 142 लोगों की मौत हो गई, तब रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे। शास्त्री जी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंप दिया। CM नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे, तब एक हादसे में 290 लोगों की मौत हुई। नीतीश कुमार ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंप दिया।” इसे शेयर करते हुए राजीव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

राजीव ने लिखा,”अब तो लोगों को पता ही नहीं है रेलमंत्री कौन है? क्योंकि हर दिन हरी झंडी लिए कोई और ही खड़ा रहता है ट्रेन के सामने जो रेलमंत्री तो नहीं है तो रेलमंत्री है कहां? पहले तो उनको ढूंढना पड़ेगा।”राजीव निगम के ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अशोक पंडित ने जताया दुख
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस हादसे को लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है,”दुखद ट्रेन दुर्घटना के कारण स्तब्ध और दुखी, जहां हमने लगभग 233 निर्दोष लोगों की जान गंवाई और कई घायल हुए। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर पर दुख जताया है। मनोज ने पीएम मोदी का इस हादसे को लेकर किया हुआ ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,”ईश्वर परिवार को सहनशक्ति दे। स्तब्ध हूं।”