अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई। इस पर अमित शाह ने जो बयान दिया उसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसी हिस्से को लेकर कॉमेडियन राजीव निगम ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।

राजीव निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बीजेपी के तीन नेताओं के बयान हैं जो अलग-अलग मौके के हैं। पहला बयान हेमा मालिनी का है जो महाकुंभ में हुए हादसे को कहती हैं कि ये इतनी भी बड़ी घटना नहीं थी, इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।

वहीं दूसरा बयान मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का है। जिन्होंने तमिलनाडु में हुए ट्रेन हादसे पर कहा था- अरे होता रहता है ट्रेन एक्सीडेंट।

हरियाणा की मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने बताया धारदार हथियार से रेता गया गला

तीसरा बयान अमित शाह का है, जहां विमान हादसे पर वो कहते हैं- ये एक्सीडेंट है, एक्सीडेंट को कोई रोक नहीं सकता।

कॉमेडियन राजीव निगम ने जो वीडियो शेयर किया है वो मूल रूप से कांग्रेस सुरेंद्र राजपूत ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ”भाजपा के नेता हर हादसे पर इतने असवेदनशील क्यों होते हैं?”

‘सिर्फ तुम’ फेम प्रिया गिल आजकल कहां हैं? एक फिल्म ने पलट दी थी किस्मत

इस वीडियो को शेयर करते हुए राजीव निगम ने लिखा है, ”इनके साथ भी एकदिन जनता ऐसा ही हादसा करेगी तब इनकी संवेदनशीलता जागेगी.. फिर सब निबट चुका होगा।”