Actress Gul Panag Tweet: लोकसभा चुनाव की तारीख पास आ गई है, ऐसे में पूरे देश का माहौल बदला हुआ है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी राजनेताओं की चुनावी रैलियों पर टकटकी लगाए हुए हैं। इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कुछ ऐसा कहा कि अभिनेत्री गुल पनाग भड़क उठीं। एक्ट्रेस ने सीएम योगी की बात का सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने मेरठ रैली में कहा, ”सपा-बसपा, रालोद और कांग्रेस को अगर अली पर विश्वास है, तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है।” योगी ने आगे कहा, ”वे (सपा-बसपा-रालोद और कांग्रेस) मान चुके हैं कि बजरंगबली के अनुयायी उन्हें वोट नहीं देंगे।” सीएम ने आगे कहा कि यह वह लोग हैं जो मुस्लिम लीग जैसे हरे वायरस के साथ मिलकर देश को तबाह करना चाहते हैं। अब वह समय आ गया है कि मिलकर इस वायरस को देश से मिटाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है।
Why bother with issues like public health & education ? Or even 'development' ? https://t.co/8sD8SVEo4J
— Gul Panag (@GulPanag) April 9, 2019
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर एक्ट्रेस गुल पनाग ने एक ट्वीट में लिखा- ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों की परवाह ही किसे है या ‘विकास’ की भी?’ एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पुल पनाग की बात का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बात से असहमति जताई है। जवाब में एक यूजर ने लिखा- हायर एजुकेशन भी इन लोगों की मानसिकता नहीं बदल सकता है। यह लोग हमेशा ही ऐसे रहने वाले हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जब अरविंद केजरीवाल और मायावती इस तरह की लाइनों का इस्तेमाल करती हैं तो आप सो जाती होंगी। बता दें कि गुल पनाग को ‘डोर’, ‘जुर्म’, ‘अब तक छप्पन’, ‘हैल्लो’ और ‘रन’ समेत कई फिल्मों में देखा जा चुका है।