Citizenship Amendment Act (CAA) Protest: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हो गई हैं। कमल हासन, राजकुमार रॉव, परिणीति चोपड़ा, सुशांत सिंह, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, मोहम्मद जीशान अय्यूब, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, महेश भट्ट और कई अन्य लोगों ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार साझा किए हैं। वहीं फरहान अख्तर ने 19 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में बड़े प्रदर्शन का आह्वान किया है।

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इस बिल के खिलाफ गहरा विरोध प्रकट किया है। फरहान ने कहा कि वो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे फरहान ने कहा कि वो मुंबई में अगस्त क्रांति मैदान पर 19 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे क्योंकि अब सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का वक्त निकल चुका है।

वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस बिल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया है कि ये ठीक नहीं है। हम एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में रह रहे हैं। छात्रों के साथ पुलिस ने जो हिंसा दिखाई है, वो काफी भयानक है। हमारे देश के नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है या फिर अब ऐसा कोई विकल्प नहीं बचा है।

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा कि एक अभिभावक और भारत के नागरिक होने के नाते, मुझे हमारे देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हो रहे अशांति से काफी दुख है। मैं आशा करता हूं कि जल्द से जल्द माहौल ठीक हो और जल्द से जल्द देश में शांति लौटे। इसके साथ ही ऋतिक ने लिखा कि महान शिक्षक अपने छात्रों से सीखते हैं। मैं दुनिया के सबसे युवा लोकतंत्र को सलाम करता हूं।

Live Blog

21:31 (IST)18 Dec 2019
मनोज वाजपेयी ने ट्वीट कर जताया था विरोध

बॉलीवु़ड एक्टर मनोज वाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा था कि ऐसा दौर हो सकता है जब अन्याय को रोकने के लिए हमारे पास ताकत न हो । लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम विरोध तक न कर पाएं । मैं स्टूडेंट्स और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ हूं।

20:43 (IST)18 Dec 2019
आलिया भट्ट की हो रही है आलोचना

आलिया ने 'प्रस्तावना' की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हमने ये तब से पढ़ा जब स्टूडेंट थे।' जल्द ही नेटिजन ने सोशल मीडिया पर उनको गलती बताना शुरू किया और कहा कि उन्होंने पुराने प्रियेम्बुल preamble 'प्रस्तावना' को शेयर किया है। आलिया के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आलिया भट्ट Preamble को गूगल करती हैं और जो भी सर्च में पहले आया उसको ही पोस्ट कर दिया है। उन्हें तो वास्तविक प्रस्तावना का मतलब भी नहीं पता।' एक और यूजर ने लिखा, 'आलिया का इस आंदोलन को समर्थन बिल्कुल कॉलेज के लेक्चर जैसा है, जिसमें थ्योरी में अटेन्डेंस तो मिल गया लेकिन प्रैक्टिकल की कोई जानकारी नहीं।

20:11 (IST)18 Dec 2019
स्वास्तिका मुखर्जी ने किया ट्टीट

एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने ट्वीट करके इस बिल के खिलाफ विरोध जताया है।

19:33 (IST)18 Dec 2019
संजय गुप्ता ने किया ट्वीट

कभी-कभी मैं वास्तव में इस ट्रोल सेना का जवाब देने के बारे में सोचता हूं जो इस तथ्य को सहन नहीं कर सकती है कि मैं भारत का एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक हूं और इस पर मुझे बहुत गर्व है।

19:30 (IST)18 Dec 2019
अली फजल ने जताया विरोध

दोस्तों इसे याद रखें - अगला कदम यह साबित करने के लिए नहीं है कि यह शांतिपूर्ण विरोध था, बल्कि वास्तविक घुसपैठियों की जांच करने के लिए है जो बाहर से विरोध प्रदर्शनों में प्रवेश कर गए और हिंसा का कारण बने।

Guys remember this - the next step is not to prove it was peaceful protests but to investigate and bring to light the actual infiltrators who entered the protests from the outside and caused the violence .

— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) December 17, 2019

19:16 (IST)18 Dec 2019
परिणीति चोपड़ा का भी फूटा था गुस्सा

परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो इस बिल को भूल जाएं। हमें अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए। अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है जो काफी दुखद है।


19:13 (IST)18 Dec 2019
सुशांत सिंह ने किया था विरोध, हटाए गए सावधान इंडिया से

सावधान इंडिया के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने भी इस बिल पर विरोध जताया था जिसके परिणामस्वरूप उन्हें होस्ट के तौर सावधान इंडिया शो छोड़ना पड़ा। इस बात की जानकारी खुद सुशांत सिंह ने ट्वीट के माध्यम से दी है। सुशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सावधान इंडिया के लिए मेरा कार्य समाप्त होता है।


19:06 (IST)18 Dec 2019
विक्की कौशल ने किया था छात्रों का समर्थन

जामिया के छात्रों के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल उतरे हैं। विक्की ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो हो रहा है वो सही नहीं है। जिस तरह से यह हो रहा है, वो सही नहीं है लोगों के पास अधिकार है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रख सकते हैं। ये हिंसा काफी दुखद है हमें अपने साथियों की चिंता सता रही है। किसी भी हालात में, लोकतंत्र से हमारा विश्वास नहीं हिलना चाहिए।