राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की साल 2024 में दो फिल्में ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को रिलीज किया गया। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। छोटे बजट की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं। इसी बीच एक्टर से जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है, जो कि उनके स्ट्रगल के दिनों का है। स्ट्रगल भी नहीं या यूं कहें कि ये स्कूल के दिनों का किस्सा है। उन्हें छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक रहा है तो 11वीं क्लास में उन्होंने टीवी में काम करने के चक्कर में 10 हजार रुपए गवां दिए थे, जो उनकी मां ने उधार लेकर और इधर-उधर से करके दिए थे।
दरअसल, राजकुमार राव हाल ही में फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्मों में आने से पहले के स्ट्रगल के बारे में बात की और इसी बीच ठगी वाले किस्सा का भी जिक्र किया। इसके बारे में खुद कपिल ने उनसे पूछा था। राज के लिए ये बहुत फिल्मी था। क्योंकि असलियत में उन्होंने पहले कभी ऐसा होते हुए देखा नहीं था। वो हर दिन साइकिल से गुड़गांव से दिल्ली जाते थे। एक्टर ने बताया था कि उन्हें उन दिनों टीवी और फिल्मों में अंतर नहीं पता था। वो तो बस एक्टिंग करना चाहते थे।
उधार लेकर दिए थे 10 हजार
राजकुमार राव ने आगे बताया कि उन दिनों वो 11वीं क्लास में पढ़ते थे। एक दिन अखबार में एक शो के बारे में पढ़ा था। न्यूजपेपर में दिए नंबर पर एक्टर ने फोन किया तो उन्हें मीटिंग के लिए बुला लिया। इसका ऑफिस दिल्ली के साउथ एक्स में था। ऑफिस में पहुंचे तो देखा कि ऑफिस में रजा मुराद से लेकर गुलशन ग्रोवर तक की फोटो लगी है। ये सब देखकर उन्हें लगा कि वो तो सभी को जानता है। फिर उस आदमी ने राजकुमार राव से कहा कि उन्हें फोटोशूट के लिए 10 हजार रुपए देने होंगे। इसके बाद राज को उनकी मां ने इधर-उधर से करके और किसी से कुछ पैसे उधार लेकर 10 हजार जुटा कर दे दिए ताकि वो उस आदमी को दे सकें। राजकुमार ने पैसे भी दे दिए और फोटोशूट हो गया। फिर एक दिन कॉल आया कि वो सेलेक्ट हो गए हैं।
रातोंरात गायब हुआ ऑफिस
अब राजकुमार राव को जो अपने सेलेक्शन की खबर पता चली तो वो बेहद खुश हो गए कि उनकी तो किस्मत बदल गई। अब वो भी शाहरुख के जैसे टीवी पर दिखेंगे और खूब नाम कमाएंगे। अब तो किसी की जरूरत ही नहीं है। लेकिन, जब तीन दिन बाद अपने बड़े अरमानों के साथ राज उस ऑफिस पहुंचे तो वहां सबकुछ गायब था। ऑफिस पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि वो लोग भाग गए हैं। इसके बाद उनके सारे अरमान पानी में मिल गए। इस किस्से को बताकर राजकुमार राव हंसने लगते हैं। वो ये भी बताते हैं कि वो लोग अब तक नहीं मिले।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने तीन दिन में कमाए इतने
बहरहाल, अगर राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की बात की जाए तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। इसने पहले वीकेंड पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.75 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 4.6 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले रविवार यानी कि तीसरे दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 16.85 करोड़ तक पहुंच गया है।