CineGram: ऋषि कपूर के निधन को चार साल हो गए हैं, साल 2020 में 30 अप्रैल के दिन उन्होंने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका परिवार और फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। वह हिंदी सिनेमा को वो अभिनेता थे, जिनके साथ हर एक्टर काम करना चाहता था। उनका बड़े-बड़े लोगों के साथ उठना बैठना था, जिनमें से अंडरवर्ल्ड का डॉन दाऊद इब्राहिम भी एक है।

जिससे लोग डरा करते थे उसने ऋषि कपूर की घर बुलाकर खातिरदारी की थी। इसके कारण ऋषि कपूर को लेकर खूब बवाल भी हुआ था। दिवंगत अभिनेता डॉन से उसके दुबई स्थित घर में मिलने गए थे। जहां डॉन ने ऋषि कपूर की मेहमान नवाजी की तो मीडिया में हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी।

ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस मुलाकात का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने दाऊद को भाई लिखा है। ‘भाई ने मुझे और कुछ दोस्तों को ​दुबई स्थित घर में चाय के​ लिए बुलाया था। दुबई कॉन्सर्ट के दौरान एक अजनबी व्यक्ति आया था और उसने ही हमें भाई का मैसेज दिया था।”

मुंबई बम ब्लास्ट से पहले हुई थी मुलाकात

ये मुलाकात उस वक्त खूब चर्चा में रही थी, क्योंकि ऋषि कपूर 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट से कुछ दिन पहले ही दाऊद से मिले थे। हालांकि ऋषि ने कहा था कि वह केवल डॉन की लाइफ के बारे में जानना चाहते थे इसलिए उनके घर गए थे। उन्होंने कहा था कि दाऊद सिर्फ एक भगोड़ा था उसने कोई खतरा पैदा नहीं किया।

बताया जाता है कि इस मुलाकात में दाऊद ने ऋषि की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था और कहा था कि कभी भी उन्हें पैसों की या अन्य कोई भी मदद की जरूरत हो तो वह बोल सकते हैं।

राज कपूर के अंतिम संस्कार में भेजा था अपना आदमी

बताया जाता है कि जब राज कपूर का निधन हुआ था तब दाऊद इब्राहिम ने अपना एक आदमी उनके अंतिम संस्कार में भेजा था।