90 के दशक बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) आज भले ही पर्दे से दूर हैं मगर उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सबसे ज्यादा हिट्स सनी देओल के साथ दी है। दोनों स्टार्स ने साथ में ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। मीनाक्षी फिल्मों में नो किसिंग सीन की पॉलिसी को फॉलो करती थीं। जब तक फिल्म में जरूरत ना हो वो ऐसे सीन्स करने से कतराती थीं। उनका मानना रहा है कि वो कभी भी ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल नहीं रहती हैं। लेकिन, उन्होंने एक एक्टर के लिए पर्दे पर किसिंग सीन दिया था। इसे लेकर उन्होंने एक बार बात भी की थी और को-एक्टर को प्रोफेशनल बताया था। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के उस एक्सपीरियंस के बारे में।
दरअसल, मीनाक्षी शेषाद्रि के किसिंग सीन से जुड़ा किस्सा फिल्म ‘विजय’ का था। इसमें उनके अपोजिट एक्टर अनिल कपूर को कास्ट किया गया था और इसे यश चोपड़ा ने बनाया था। फिल्म में मीनाक्षी और अनिल कपूर के बीच एक किसिंग सीन देखने के लिए मिला था। इस सीन को करने के अनुभव के बारे में मीनाक्षी ने बताया था कि वो इसे आसानी से कर पाई थीं। इसकी वजह के बारे में भी उन्होंने बताया था।
मीनाक्षी ने लेहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में किसिंग सीन के एक्सपीरियंस को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो इस सीन को सिर्फ यश चोपड़ा और अनिल कपूर की वजह से कर पाई थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो दोनों ही बहुत प्रोफेशनल, शांत और सहज थे। इसके साथ ही एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें पता था कि स्क्रीन पर इसे अच्छे से दिखाया जाएगा, जो कि ना तो अजीब लगेगा ना तो घटिया दिखेगा। उन्होंने ये भी बताया कि वो बिना वजह फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करती थीं।
सनी देओल संग डिलीट हुआ था किसिंग सीन
इसके साथ ही मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस दौरान बताया था कि उनका सनी देओल के साथ भी किसिंग सीन रहा है, लेकिन वो दर्शकों को कभी देखने के लिए नहीं मिला। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म ‘डकैत’ में दोनों का एक किस सीन था, जो कि सेंसर बोर्ड को रेलेवेंट नहीं लगा तो इसकी वजह से वो डिलीट हो गया और ऑडियंस उसे कभी देख नहीं पाई। आपको बता दें कि सनी देओल और मीनाक्षी की जोड़ी हिट जोड़ियों में से एक रही है। एक्ट्रेस जोड़ी को लेकर बताती हैं कि फैंस आज भी सनी देओल के साथ काम करने की डिमांड करते हैं। उन्होंने ज्यादातर हिट फिल्में सनी देओल के साथ ही दी है।