CineGram: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 में निधन हो गया था। दिलीप कुमार की गिनती सिनेमा जगत के रईस सितारों में हुआ करती थी। वह अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने पैसे कमाने के लिए हर तरह का काम किया। उन्होंने फलों का ठेला तक लगाया। जी हां! हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाने वाले दिलीप कुमार ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया था।

कोई नहीं जानता था कि एक आम सा लड़का कभी देशभर में छा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार जब वह 14 साल के थे तो वह पुणे में आर्मी कैंटीन के पास फलों का ठेला लगाते थे। इसके अलावा उन्होंने अंग्रेजों की कैंटीन में सैंडविच भी बेचे थे।

पत्नी के लिए छोड़ गए इतनी संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार की मौत के बाद अभिनेता की सारी संपत्ति उनकी पत्नी सायरा को मिली है। उनकी चल और अचल संपत्ति की कुल कीमत करीब 627 करोड़ है। इसमें उनका पाली हिल वाला बंगला, पाकिस्तान में उनका पुश्तैनी मकान शामिल है। पाली हिल वाले बंगले की बात करें तो ये बंगला बिक चुका है। इस बंगले को 172 करोड़ रुपये में बेचा गया है।

दिलीप कुमार का करियर

दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और 1998 में उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म की, जो थी ‘किला’। उन्होंने पांच दशकों तक फिल्मों में काम किया और एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दीं। 1950 और 1960 के दशक में वह बुलंदियों पर पहुंच गए थे।  उनके करियर के लिए उनकी फिल्म ‘अंदाज’ लकी साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और इसके बाद ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्मों से वह छा गए।

दिलीप कुमार ने फिल्मों में अपने बेहतरीन योगदान के लिए पद्मभूषण, पद्मविभूषण और 9 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। उन्होंने एक साल में कई हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी बनाया।