70 और 80 के दशक की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बाबी ने फिल्मी दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से तहलका मचा दिया था। वह अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस पाने वालीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं। ‘दीवार’ (1975), ‘अमर अकबर एंथोनी’ (1977), ‘द बर्निंग ट्रेन’ (1980), ‘शान’ (1980), ‘कालिया’ (1981), ‘नमक हलाल’ (1982) जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं परवीन की निजी जिंदगी बेहद दर्दनाक थी। परवीन बाबी से उनके आखिरी दिनों में परिवार तो क्या बॉलीवुड ने भी दूरी बना ली थी। ‘टाइम मैगजीन’ के कवर पर फीचर होने वालीं परवीन बाबी का शव 22 जनवरी 2005 को उनके घर से बरामद हुआ था जो कि सड़ी हुई हालत में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीन की बॉडी उनके घर में तीन दिन तक सड़ती रही थी।
जब एकदम से गायब हो गई थीं परवीन बाबी
परवीन बाबी डायबिटीज और पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नामक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थीं। हालांकि उन्होंने अपनी बीमारी को हमेशा राज ही रखा और वह जब भी उनकी बीमारी के बारे में बात की जाती तो हर बार उन्होंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि इंडस्ट्री के लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उनकी छवि खराब करना चाहते हैं। परवीन बाबी ने कभी कबूल नहीं किया कि उन्हें पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया है। परवीन बाबी की बीमारी के गवाह महेश भट्ट थे, जो उनके साथ रिलेशनशिप में थे। परवीन बाबी साल 1983 में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के बीच ही 30 जुलाई 1983 को परवीन गायब हो गईं। अफवाह फैली कि परवीन बाबी पर अंडरवर्ल्ड के लोगों की नजर थी और वह लोग उन्हें उठा ले गए हैं। साल 1984 में परवीन बाबी को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया और पागलखाने में बंद करवा दिया। 6 साल बाद नवंबर 1989 में परवीन मुंबई लौट आईं।
उनका शरीर सड़ चुका था
परवीन जुहू स्थित फ्लैट में अकेले रहा करती थीं। वो लोगों से सिर्फ कॉल के जरिए संपर्क करती थीं। उन्होंने बाहरी दुनिया से भी खुद को अलग कर लिया था। ऐसे में बॉलीवुड के लोग भी परवीन से दूरी बनाए थे। बात 20 जनवरी की है। जब परवीन बाबी की बिल्डिंग के मैनेजर ने जब देखा कि परवीन के फ्लैट के बाहर तीन दिन से दूध के पैकेट और न्यूजपेपर इकट्ठे होते जा रहे हैं तो उसे शक हुआ। पड़ोसियों ने गौर किया कि परवीन कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकली हैं। जब पड़ोसियों ने पास जाकर जानने की कोशिश की तो फ्लैट से सड़न की बू आ रही थी।
लाश लेने तक नहीं पहुंचे थे घरवाले
पुलिस जब आई तो दरवाजा बंद था और बार-बार आवाज देने पर भी अंदर से कुछ हरकत नहीं हुई। तब पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का जो नजारा था, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए। परवीन बाबी की मौत उनकी लाश मिलने के 72 घंटे पहले ही हो चुकी थी, जिससे उनका शरीर सड़ चुका था। खबर मिलते ही बिल्डिंग के नीचे मीडिया जमा हो गई। लेकिन एक्ट्रेस का कोई रिश्तेदार वहां नहीं था, जो उनकी बॉडी को क्लेम करे।
पेट से मिली थी ऐसी चीज
परवीन बाबी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उनका पोस्टमॉर्टम कूपर हॉस्पिटल में किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट परवीन बाबी के पेट में खाने का एक कण भी नहीं मिला। मतलब एक्ट्रेस ने 3-4 दिन से कुछ नहीं खाया था। लेकिन उनके शरीर में कुछ एल्कोहॉल जरूर मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक, परवीन बाबी की मौत भूख और डायबीटीज और मल्टिपल ऑर्गन फेलियर से हुई थी।