कई लोग बचपन से ही बड़ा बनने का सपना देखते हैं, कुछ का ये सपना सच हो जाता है, तो कुछ का अधूरा ही रह जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने सपने को पूरा करने के बेहद करीब पहुंचने के बाद हार जाते हैं। ऐसी ही कहानी है पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की, जिसका हीरोइन बनना उसके भाई को पसंद नहीं आया और उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया।

कंदील बलोच पीएम नरेंद्र मोदी और विराट कोहली को लेकर किए ट्वीट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। वह पाकिस्तान के छोटे से गांव में पैदा हुई और पली बड़ी थीं, लेकिन समाज के सारे नियम और पर्दे कंदील ने ताक पर रख दिए थे। वह बेहद बोल्ड थीं और इसके कारण उन्हें पाकिस्तान की किम कार्दशियन भी कहा जाता था। कंदील साल 2016 में अपने घर के अंदर मृत पाई गई थीं और जांच में सामने आया था कि खुद उन्हीं के भाइयों ने उनकी हत्या की थी।

उनके भाइयों का कहना था कि बहन के कारण उनके परिवार की बदनामी हो रही थी। जांच के दौरान दोनों भाइयों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था, जिसमें पता चला था कि दोनों ने कंदील का गला दबाकर उनकी हत्या की थी। कंदील को पहले कोई नशीली दवा दी गई थी और फिर एक भाई ने हाथ पकड़े थे और दूसरे ने गला घोंटा था। कंदील के तीन भाई थे जिनमें से एक दुबई रहता था। जो भाई बाहर रहता था उसी ने अपने दो भाइयों को ऐसा करने के लिए कहा था। बहन की हॉट फोटोज से वह भड़का हुआ था।

अशलील म्यूजिक वीडियो हुआ था वायरल

कंदील का एक विवादित म्यूजिक वीडियो था, जो बैन होने के बाद यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया था। उस वीडियो पर कई लाख व्यूज आए थे और सोशल मीडिया पर भी वो वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। हालांकि उसे हेटर्स से खास फर्क नहीं पड़ता था, इस आलोचना के  बाद भी उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं फर्क पड़ता कि उन्हें कितनी बार कुचला जाएगा, वह लड़ेंगी।


कंदील ने दो शादी की थी और उन्होंने अपने पति पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं कंदील का एक बेटा था, जिसे अपनी मां के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी। कंदील ने कहा था कि उनकी शादी जबरदस्ती की गई थी, इसलिए उन्होंने तलाक ले लिया था।  

पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक

कंदील ने पीएम मोदी को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें चायवाला कहा था। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और इमरान खान के लिए खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार भी किया था। इतना ही नहीं कंदील ने कहा था कि अगर टी 20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम भारत को हराती है तो वह कपड़े खोलकर डांस करेंगी।

बता दें कि कंदील बलोच का असली नाम फौजिया अजीम था और उन्हें पाकिस्तान आइडल 2013 में पहली बार देखा गया था। अपने बेसुरे गानों से उन्होंने जजेज को हैरान कर दिया था। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं और अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में रहने लगीं।