Chatori Rajani: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मशहूर फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के 17 साल के एकलौते बेटे की निधन की खबरें जिसने भी सुनी वो अपने आंसू नहीं रोक पाया। ‘आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है’ टैगलाइन से मशहूर हुई फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन की एक्सीडेंट में मौत हो गई। एक पल में रजनी की पूरी दुनिया उजड़ गई। इस बीच सोशल मीडिया पर रजनी की उनके बेटे संग पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उन्होंने तरण के बर्थडे पर पोस्ट की थीं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 8 अगस्त को तरण के जन्मदिन पर रजनी ने तस्वीरें शेयर करके एक प्यारी सी पोस्ट लिखी थी। रजनी ने लिखा था, ‘मेरे प्यार को जन्मदिन की मुबारकबाद। तुम मेरे हर रोज जीने की वजह हो। छोटू सी मेरी जान कब इतनी बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। मम्मा निश्चित तौर पर तुम्हें डैडी से ज्यादा प्यार करती हैं। हमेशा मुस्कुराते रहो, हम कामना करते हैं कि तुम्हें जिंदगी में सबकुछ बेस्ट मिले। इन सबके साथ हम चाहते हैं कि तुम अच्छे, दयालु इंसान बनो। तुम मुझे हर छोटे स्टेप पर गर्व महसूस कराते हो। हैप्पी बर्थडे।’

Chhaava Box Office Day 6: ‘छावा’ ने काटा बवाल, छठे दिन की पहले दिन से भी ज्यादा कमाई, 200 करोड़ के क्लब से है बस इतनी दूर

कैसे हुई तरण की मौत?

चटोरी रजनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया गया है कि 17 फरवरी 2025 को तरण का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन 11वीं में पढ़ते थे और ट्यूशन से लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। 19 फरवरी को तरण की शोक सभा रखी गई थी।

OTT Adda: क्राइम- थ्रिलर के शौकीन हैं तो Netflix पर निपटा लें ‘रेखाचित्रम’ और ‘ब्लैक वारंट’, मगर भूलकर भी ना देखें ये मूवी नहीं आएगी नींद

कौन हैं चटोरी रजनी उर्फ रजनी जैन?

चटोरी रजनी का पूरा नाम रजनी जैन है। रजनी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। दिल्ली की रजनी जैन अपनी टैग लाइन ‘आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है?’ से मशहूर हुई थीं और ये सीरीज खूब पसंद की गई थी। रजनी अक्सर अपने व्लॉग में बेटे के साथ भी नजर आती थीं और अक्सर बेटे के लिए तरह-तरह की डिश बनाती थीं। तरण के जाने से रजनी जैन की दुनिया बिखर सी गई है। उनकी टीम ने बताया है कि वो इस वक्त इस स्थिति में नहीं हैं कि फोन इस्तेमाल कर सकें। उनकी टीम ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है।

नीता अंबानी ने रणवीर सिंह और बिल गेट्स को छोड़ रणबीर कपूर को चुना, कहा- वो मेरे बेटे…

फैंस को लगा सदमा

चटोरी रजनी को फॉलो करने वाले लाखों फैंस इस घटना से दुखी हैं और अपना शोक कमेंट सेक्शन में जाहिर कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में उनके बेटे का जाना लोगों को दुखी कर रहा है।