बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा बीते लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने खटास मिटा साथ आने का ऐलान किया था। कपल ने अपने तलाक के फैसले को बदलते हुए सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की थी। ऐलान किया था कि अब अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे रहे हैं। लेकिन एक बार फिर दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है। खबर है कि दोनों के रिश्ते में फिर से दरार आ गई है।

सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो

दरअसल, चारू और राजीव ने अपने तलाक नहीं लेने वाले इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लग रही हैं। इतना ही नहीं चारू और राजीव ने एक दूसरे की सारी हालिया फोटोज और वीडियो भी डिलीट कर दिये हैं। इसी के साथ दोनों ने करवा चौथ के दूसरे ही दिन एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जब चारू से एक मीडिया हाउस ने इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि ”मुझे इस बारे में कोई भी कमेंट नहीं करना है।”

चारू ने अकेले मनाया बेटी का प्री बर्थडे

बता दें कि इन दिनों चारू अपने होमटाउन बीकानेर में हैं। जहां उन्होंने बेटी जियाना के लिए प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी। इसको लेकर चारू ने कहा था कि ”एक नवंबर को जियाना 1 साल की हो जाएगी। इसलिए हम मुंबई में पार्टी होस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले मैं पैरेंट्स और सिबलिंग्स के लिए होमटाउन में भी एक छोटी सी पार्टी होस्ट करना चाहती थी। हमने बहुत सारी शॉपिंग की। डिनर के लिए बाहर गए और वहां ढेर सारी मस्ती की।

मेरे माता पिता अपनी पोती से बहुत प्यार-दुलार करते हैं और उसे यह सब पसंद आता है। मैं जियाना से बहुत प्यार करती हूं, मेरी बेबी तुम्हें कभी नहीं लगेगा कि तुम अकेली हो, क्योंकि मैं हमेशा तुम्हारे लिए रहूंगी। मुझे बिना शर्त प्यार सिखाने के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि चारू असोपा ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ साल 2019 में शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही इनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए। इसके बाद 1 नवंबर 2021 को कपल ने बेटी ज़ियाना के आगमन के साथ पैरेंटहुड को स्वीकार किया था। लेकिन बीते दिनों दोनों का रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया था।