फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी की फिल्म निर्माण कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वे अपनी आगामी फिल्म ‘फोन भूत’ पर एक विशेष कामिक श्रृंखला के लिए डायमंड टून्स के साथ साझेदारी कर रहे हैं। यह हास्य फिल्म भूत भगाने का दावा करने वाले दो किरदारों पर केंद्रित है जो एक शैतान से मुकाबले के लिए एक भूत के साथ ही मिल जाते हैं।
फिल्म निर्माताओं के साथ साझेदारी के तहत डायमंड टून्स एक कामिक जारी करेंगे जिसमें ‘फोन भूत’ के तीन प्रमुख पात्रों का चित्रण चाचा चौधरी और साबू के साथ किया जाएगा। डायमंड टून्स के निदेशक मनीष वर्मा ने कहा कि वे ‘चाचा चौधरी और फोन भूत’ के विशेष अंक के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं। प्राण फीचर्स के निखिल प्राण ने कहा कि वे ‘चाचा चौधरी और फोन भूत’ के प्रकाशन को लेकर उत्साहित हैं। ‘फोन भूत’ चार नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा की
अभिनेता आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा की। जिसे उन्होंने एक ‘एक्शन-थ्रिलर’ फिल्म बताया। इस फिल्म का अभी कोई नाम नहीं रखा गया है जिसका निर्देशन कात्यायन शिवपुरी करेंगे जो अपनी लघु फिल्म जैसे कि ‘मुर्गा’ और ‘हंगर’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के निर्माता के के राधामोहन हैं। शर्मा इससे पहले ‘एक्शन ड्रामा’ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में दिखे थे।
अभिनेता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आगामी फिल्म का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया। अभिनेता ने टीजर के साथ लिखा, ‘बर्थडे पर कुछ थ्रिल तो बनता है। आप सबका प्यार ही है मेरी पहचान। आपकी दुआओं के लिए आप सभी को शुक्रिया। अपनी चौथी फिल्म पेश कर रहा हूं।’ मीडिया में जारी बयान में शर्मा ने कहा कि आगामी फिल्म में वह एक नए अवतार में दिखेंगे। अगस्त में अभिनेता ने अपनी तीसरी फिल्म की घोषणा की थी जो एक ‘पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित आधुनिक एक्शन रोमांच से भरपूर’ फिल्म है।
विजय अभिनीत फिल्म वारिसू अगले साल मकर संक्रांति पर होगी प्रदर्शित
अभिनेता विजय की तमिल फिल्म वारिसू अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर प्रदर्शित होगी। वामशी पैडीपल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का तेलुगू नाम वारासुदू है। दिल राजू और शिरीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस श्रीवेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। दिवाली पर फिल्म के निमार्ताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रांति तेलुगू भाषियों और तमिलनाडु के लिए सबसे बड़ा महोत्सव है।
लिहाजा निर्माता इस सीजन का लाभ उठाने को लेकर उत्सुक हैं। पैडीपल्ली ने हरि और अशीषोर सोलोमन के साथ फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है। इसमें रश्मिका मंदना, प्रभु, सरथ कुमार, प्रकाश राज, जयसुधा, श्रीकांत, योगी बाबू, संगीता और संयुक्ता ने भी अभिनय किया है।
‘धोनी एंटरटेनमेंट’ तमिल फिल्म जगत में उतरने की तैयारी में
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस तमिल फिल्म जगत में उतरने की तैयारी में है। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, धोनी एंटरटेनमेंट तमिल भाषा में पहली फिल्म बनाएगा। फिल्म की अवधारणा साक्षी सिंह धोनी की है, जो प्रोडक्शन हाउस की प्रबंध निदेशक हैं। फिल्म का निर्देशन रमेश थामिलमणि करेंगे जो अथर्वा- द ओरिजिन के लेखक हैं।
फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नामों की जल्द घोषणा की जाएगी। विज्ञप्ति में थामिलमणि के हवाले से कहा गया है, मैंने साक्षी की लिखी अवधारणा पढ़ी। मुझे पता था कि यह खास है। अवधारणा नई है और इसमें एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बनने की पूरी क्षमता है।
