आरती सक्सेना

ओटीटी प्लेटफार्म दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की पर है क्योंकि यहां सभी को प्रतिभा दिखाने की छूट है। यहां पर हर वह चीज चलती है, जो अच्छी है। फिर चाहे वह किसी भी भाषा में हो या किसी भी देश की हो। दर्शक अब सिर्फ अपनी ही भाषा तक सीमित नहीं है। वह सबटाइटल के साथ हर भाषा की वेब सीरीज और फिल्में देखने के इच्छुक हैं। बस, उन्हें तो नयापन चाहिए। एक अनुमान के मुताबिक भारत में 6.2 करोड़ दर्शक और 76 करोड़ स्मार्टफोन हैं। ओटीटी प्लेटफार्म का रेवेन्यू चार हजार करोड़ से ज्यादा है। यह मंच हिंदी तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक है।

देश-विदेश में ओटीटी प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में बड़ा एलान किया। इसके तहत अमेजन प्राइम वीडियो ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं और शैलियों में सीरीज और फिल्मों की सामग्री को पेश करने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत 40 से अधिक वेब सीरीज और फिल्में आने वाली है जोकि हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में होगी। इतना ही नहीं अमेजन प्राइम वीडियो का वादा है कि वह इस बार ओरिजिनल कंटेंट ही लेकर प्रस्तुत होंगे, जिसमें कई सारे रंग देखने को मिलेंगे। एक्शन, कामेडी, थ्रिलर हारर और दिल को छूने वाले रोमांटिक शोज और आकर्षक ड्रामा प्रस्तुत किए जाएंगे।

इसके लिए अमेजन खासतौर पर एक टीम के जरिए कहानियां चुनने का काम कर रहा है ताकि हर तरह के दर्शकों का मनोरंजन कर सके। पिछले पांच सालों में अमेजन ने दर्शकों के लिए अलग-अलग किस्म की कहानियां प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश की है। भविष्य में भी अमेजन दर्शकों के मनोरंजन के लिए नए तरीके, नए कंटेंट प्रस्तुत करेगा।हाल ही में मुंबई में अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने पहली बार अपना शोकेस लांच किया, जिसके तहत अमेजन ने हिंदी, तमिल, तेलुगु मैं 40 से अधिक नए टाइटलस की घोषणा की। इनमें ओरिजिनल सीरीज, ओरिजिनल फिल्में, सहनिर्मित सीरीज और फिल्में शामिल हैं। ये अगले 24 महीनों में पेश की जाएंगी।

अन्य सर्वश्रेष्ठ ओटीटी प्लेटफार्म

ओटीटी प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता के साथ कई और ओटीटी प्लेटफार्म पूरे भारत में शुरू हुए हैं। जैसे कि अमेजन की तरह ही नेटफ्लिक्स एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। इसकी शुरूआत तो अमेरिका में हुई थी, लेकिन बाद में भारत में भी नेटफ्लिक्स ने धमाल मचा दिया है। नेटफ्लिक्स पर सिर्फ हिंदी भाषा की ही नहीं बल्कि साउथ और विदेशी भाषाओं की वेब सीरीज और फिल्में भी देखी जा सकती हैं। यही वजह है कि नेटफ्लिक्स सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में देखा जाता है।

नेटफ्लिक्स के अलावा बंगाली में होई चोई, काफी प्रसिद्ध है। इसके करीबन 13 मिलियन दर्शक हंै। यह 100 देशों में ये लोकप्रिय है। इसी तरह तेलुगु में आहा ओटीटी प्लेटफार्म पूर्णबंदी के दौरान शुरू हुआ था और अभी इसके पांच मिलियन डाउनलोडर और एक करोड़ यूजर्स हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर ओरिजिनल न्यू वेब शोज, डिजिटल प्रीमियर पापुलर तेलुगु मूवीज और 50 के करीब नए शोज प्रस्तुत किए जाते हैं।

प्रादेशिक वेब सीरीज भी लोकप्रिय

सन एन एक्स टी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली आदि भाषाओं की वेब सीरीज और फिल्में दिखाई जाती है। यही वजह है कि सन ओटीटी सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि साउथ ईस्ट एशिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मिडिल ईस्ट मैं भी देखा जाता है। इसी तरह अन्य ओटीटी प्लेटफार्म्स जैसे एडा टाइम्स बंगाली भाषा के लिए, रीगल टाकीज तमिल भाषा के लिए, प्लेनेट मराठी मराठी भाषा के लिए, टाकीज तुलु कोंकण, कन्नड़ भाषा के लिए है। सिटी शोज गुजराती ओटीटी प्लेटफार्म अहमदाबाद से शुरू है।

कई भारतीय ओटीटी प्लेटफार्म दर्शकों द्वारा देखे जा रहे हैं, जिसके जरिए करोड़ों की कमाई हो रही है। इन चैनलों के अलावा सोनी चैनल का सोनी लिव, जी टीवी का जी5, कलर्स चैनल का वूट, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे कई मजबूत ओटीटी प्लेटफार्म दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बनाए हुए हैं।

इन सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर चैनल के शो, वेब सीरीज, फिल्में और रियलिटी शो भी दिखाए जाते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखने के लिए पर्याप्त होते हैं। ऐसे में कहना गलत न होगा कि फिल्म और टीवी के बाद ओटीटी प्लेटफार्म मनोरंजन जगत में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। इसके चलते अब बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां और बड़े कलाकार भी इसका हिस्सा बनने में अपनी शान समझ रहे हैं।