Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में तीन साल बाद जांच ने रफ्तार पकड़ी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि इस केस से संबंधित कुछ अहम सबूत उन्हें मिले हैं। जिनकी जांच की जा रही है, इसके बाद तेजी से आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसमें नया अपडेट सामने आया है। सीबीआई ने गूगल और फेसबुक के कैलिफोर्निया हैडक्वार्टर को संपर्क किया है। इस मामले से जुड़ी जो भी डिलीट चैट या इमेल्स की जानकारी मांगी है।
बता दें कि प्रीमियर एंटी करप्शन एजेंसी ने साल 2021 में कैलिफोर्निया स्थित गूगल और फेसबुक के मुख्यालय से एक्टर की डिलीट चैट, ईमेल और पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी थी। जिससे सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बारे में पता लगाया जा सके। आपको बता दें कि 14 जून 2020 की दोपहर सुशांत अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटके मिले थे।
सीबीआई ऑफिसर ने दी जानकारी
इस बारे में बात करते हुए सीबीआई ऑफिसर ने कहा,”हम अभी भी इस तकनीकी सबूतों पर अमेरिका की जवाब का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें मामले की तह तक ले जाने में मदद कर सकता है।
वरिष्ठ वकील विकास सिंह, जो सुशांत सिंह के परिवार की ओर से केस लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें तकनीकी साक्ष्य के अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है। विकास ने कहा कि सीबीआई (मामले को) धीमी गति से खत्म करने की कोशिश कर रही है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को एक टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कुछ लोग हैं जो दावा कर रहे हैं कि उनके पास मामले के संबंध में पर्याप्त सबूत हैं और राज्य ने उनसे संपर्क किया है और अनुरोध किया है कि वे पुलिस को सबूत सौंपें।