कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा चुका है। पंचायत-2 पहले सीजन की तरह ही फैंस को काफी पसंद आ रही है। सचिव अभिषेक त्रिपाठी, सहायक विकास, प्रधान ब्रज भूषण, मंजू देवी, रिंकी, प्रहलाद पांडे और भूषण जैसे किरदारों की एक्टिंग फैंस को खूब भा रही है। वेब सीरीज की कामयाबी ने जहां जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता के करियर को नई उड़ान दी तो वहीं चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार और अशोक जैसे कलाकारों को भी दुनिया भर में नई पहचान दी है। आज हम आपको बताते हैं पंचायत सीरीज के कैरेक्टर्स की एक्टिंग जर्नी के बारे में…

चंदन रॉय: पंचायत सीरीज में सचिव ऑफिस में सहायक का किरदार निभा रहे एक्टर चंदन रॉय ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम पाया है। लेकिन चंदन की मां नहीं चाहती थीं कि वह एक्टिंग करें। एक्टर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां चाहती हैं कि वह घर आ कर सरकारी नौकरी की तैयारी करें। उन्होंने बताया कि मां चाहती थीं वे एक्टर नहीं बल्कि दारोगा बनें।

अशोक पाठक: पंचायत-2 में विनोद का किरदार अशोक पाठक ने निभाया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बिट्टो बॉस से की थी। अशोक ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्टिंग जर्नी के किस्से सुनाए। वे बताते हैं कि उनके परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब थी। जब वह कक्षा 10वीं में थे तो परिवार को आर्थिक मदद करने के लिए हरियाणा के आस पास के इलाकों में घूम-घूम कर रुई बेचा करते थे।

दुर्गेश कुमार: अब बात करते हैं वेब सीरीज के उस किरदार की जिसने सीरीज में विलेन का किरदार अदा किया है यानि भूषण की। भूषण यानी दुर्गेश कुमार। वे बताते हैं कि वह 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए दिल्ली आए थे और भाई की सलाह पर उन्होंने थिएटर ग्रुप में फ्रीलांस एक्टर का काम करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म हाइवे में आड़ू के किरदार से एक्टिंग की शुरूआत की थी।

सान्विका: सीरीज में पिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वह करियर को लेकर काफी कंफ्यूज थीं। इसी बीच उनके एक दोस्त ने उन्हें मुंबई बुलाया और वह घर में झूठ बोलकर निकल आईं। 2019 में पंचायत के पहले सीजन से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया।