कान्स 2018 में देश-दुनिया के जाने माने चेहरे और सेलेब्स अपना जलवा रेड कार्पेट पर बिखेरने पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड की जानी मानी-हस्तियां ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और मल्लिका शेरावत इस मौके पर कान फिल्म फेस्टिवल पहुंचीं। हालांकि कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स से भारत के लिए वापसी कर चुकी हैं। वहीं सोनम कपूर हाल ही में कान्स पहुंची हैं।
सोनम के अलावा ‘रईस’ एक्ट्रेस माहिरा खान भी इस बार कान्स में नजर आई हैं। यह पहली बार है जब पाकिस्तान की कोई एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंची हो। ऐसे में सोनम कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को एक साथ इस बड़े इवेंट पर देखा गया। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर उन्हें काफी सपोर्ट और चियर करती नजर आईं। सोनम ने माहिरा को किस करते हुए उन्होंने इस मुकाम के लिए उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान माहिरा खान ने ब्लैक शाइनिंग गाउन पहना हुआ था। इस गाउन में माहिरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
वहीं सोनम कपूर भी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। सोनम ने इस दौरान लाइट पीच कलर का लहंगा पहना हुआ था। सोनम ने अपीन मेहंदी को ध्यान में रखते हुए लहंगा पहना। बता दें, हाल ही में सोनम की शादी हुई है। सोनम इस दौरान पति आनंद आहूजा के साथ फ्लाइट में देखी गई थीं। यह पहली बार था जब सोनम अपनी बहन रेहा कपूर के साथ कान में नहीं आई थीं। इसके चलते सोनम अपनी बहन रेहा को याद करती हुई भी दिखाई दीं।
