फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के तौर पर कुछ खास न कर पाने वाले फिल्म क्रिटक्स बने कमाल आर खान आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा बयान देते हैं, जिससे वो सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले कमाल आर खान हर किसी के बारे में कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं।

केआरके का एक रिकार्ड ये भी है कि आज तक उन्होंने किसी एक भी बॉलीवुड फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू नहीं दिया है। जहां गुरुवार की सुबह नवजोत सिंह सिद्धू और सोनिया गांधी पर तंज कसा था अब वहीं एक बार फिर केआरके ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है।

कमाल राशिद खान वैसे तो बिना नाम के टारगेट करते थे, लेकिन आजकल वह सीधे नाम लेकर लोगों पर तंज कस रहे हैं। पॉलिटिकल ट्वीट करने के बाद अब केआरके अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। कमाल आर खान ने इस बार खिलाड़ी कुमार को सीधा टारगेट किया है। खुद को स्वयंभू आलोचक और बॉलीवुड विशेषज्ञ बताने वाले केआरके ने अब जो हाल ही में ‘अक्की’ के बारे में बोला है, वो सुनकर अक्षय के फैंस काफी खफा होने वाले हैं। इससे पहले कमाल ने अक्षय की कनाडा की नागरिकता को लेकर बार-बार आलोचना की थी।

कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नमस्कार भाजपा सरकार, कृपया ध्यान दें, हमारे टॉप हीरो देशभक्त अक्षय कुमार 3 साल पहले अपनी भारतीय राष्ट्रीयता वापस पाने के लिए कनाडा की राष्ट्रीयता छोड़ने के लिए आवेदन किया था और आपने अब तक उसका कागजी काम नहीं किया है। यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। या वह पहले की तरह फिर से झूठ बोल रहा था और उसने भारतीय राष्ट्रीयता के लिए आवेदन ही नहीं किया था?

इसके बाद एक और ट्वीट कर केआरके ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए लिखा, “नेता और अभिनेता दोनो की ज़िंदगी एक जैसी है! और जो दिखता है वही बिकता है! इसलिए उन्हें कभी गंभीरता से न लें, साथ ही मुझे भी नहीं। खबरों में बने रहने के लिए ये पब्लिसिटी स्टंट करते रहते हैं। हां जैसे अमित शाह जी ने कहा कि हम जनता में रोमांच पैदा करने के लिए कुछ जुमले का इस्तेमाल करते हैं।

एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “प्रिय अक्षय कुमार भाई जान, सोचा याद दिला दूं। आपने 3 साल पहले अपनी भारतीय राष्ट्रीयता वापस पाने के लिए आवेदन किया था। तो क्या हुआ है? भाजपा सरकार आपका काम नहीं कर रही है और हाँ तो यह वास्तव में अनुचित है। मुझे आपसे पूरी सहानुभूति है भाई।

केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा कि पीएम मोदी जी ने फिल्म निर्माताओं से “ऑपरेशन गंगा” पर फिल्म बनाने के लिए कहा है। इसलिए मुझे यकीन है कि कनाडाई अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म की घोषणा करने वाले हैं।

इसके बाद यूजर्स ने केआरके को आड़े हाथों लिया, एक विशाल नाम के यूजर ने लिखा कि यह एक अच्छी फिल्म होगी। साइड रोल के लिए आपको उनसे संपर्क करना चाहिए। वहीं एक अन्य ने लिखा कि यह फिल्म आप क्यों नहीं बनाते ? क्या आप फिल्म निर्माता नहीं हैं? पहले आप भी गंगा के पास रहते थे?