Cameo Special: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हैं। एक्टर ने कई फिल्मों में कैमियो किया है और हर बार उन्हें खूब लाइमलाइट मिली है, मगर उनका एक कैमियो ऐसा रहा कि फैंस डायरेक्टर से मांग करने लगे कि इस कैमियो पर पूरी फिल्म बनाई जाए। दरअसल वो समय था जब साल 2018 में आई फिल्म जीरो की असफलता के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही थी और उसी बीच आया उनका एक कैमियो जिसने ऐसी धूम मचाई कि हर तरफ इसी की ही चर्चा थी। हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की। जिसमें शाहरुख खान ने साइंटिस्ट मोहन भार्गव का किरदार निभाया था, जो फिल्म का अहम हिस्सा था। इस फिल्म में शाहरुख खान का किरदार उनकी फिल्म स्वदेस से इंस्पायर था क्योंकि उस फिल्म में भी शाहरुख खान का नाम मोहन भार्गव था, और वो एक साइंटिस्ट ही होता है।

फिल्म में शाहरुख खान का जो किरदार था वो वास्तव में वानरअस्त्र का था, वो उस अस्त्र की रक्षा कर रहे थे और रक्षा करते-करते ही उनके किरदार की मौत हो जाती है। अब ये कैमियो लोगों को इतना पसंद आया कि फैंस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी से एक स्पिन ऑफ की मांग करने लगे जिसमें शाहरुख खान वाले किरदार की कहानी हो। जब ये फिल्म रिलीज हुई उस वक्त शाहरुख खान एक्टिंग ब्रेक पर थे और लोग बड़े पर्दे पर उन्हें देखने को तरस रहे थे ऐसे में ये फिल्म उन्हें एक सुकून देती है और कई लोग तो सिर्फ शाहरुख खान का कैमियो देखने थियेटर गए थे। लोग तो यहां तक कहने लगे थे कि शाहरुख खान के कैमियो ने लीड एक्टर्स की लाइमलाइट भी छीन ली।

South Adda: ‘कीर्ति डोसा नहीं…कीर्ति सुरेश’, गलत नाम बुलाने पर साउथ एक्ट्रेस ने लगाई पैपराजी की क्लास

वहीं रणबीर कपूर से जब शाहरुख खान के कैमियो को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, ”जिंदगी भर हम शाहरुख सर के आभारी रहेंगे, हम तीन उनके घर गए, हमने उनसे कहा हम ये फिल्म बना रहे हैं, ये पार्ट है, दो मिनट में उन्होंने कहा आप जो भी बोलोगे मैं करूंगा।”

Bigg Boss 18: सलमान खान के बाद करणवीर मेहरा ने खोल दी ईशा सिंह की पोल, शालीन भनोट को लेकर पूछे कई सवाल मुस्कुराती रहीं एक्ट्रेस

ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में शाहरुख खान के अलावा नागार्जुन और अमिताभ बच्चन का भी एक्सटेंडेड कैमियो था। वहीं फिल्म में मौनी रॉय ने निगेटिव किरदार निभाया था।