CAA Protests: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा बीजेपी सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए अहमदाबाद के निवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए 5.5 लाख पोस्टकार्ड का अनावरण किया और सभी का नागरिकता संशोधन अधिनियम को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

अनुराग कश्यप ने इसी बात के चलते एक बार फिर ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह सरकार खुद ही चिट्ठी लिखवाती है, वो भी बच्चों से, खुद ही को देती है, खुद ही पढ़ती है, मिस्ड कॉल मरवातीं है, यह जानने के लिए की लोग क्या चाहते हैं? और फिर कॉन्फ़िडेन्स के साथ स्टेज पर जा कर खुद की बेवक़ूफ़ी बोलती भी है? विरोध रोको बल से, और बाक़ी सब छल से? वह री भाजपा।

Anurag Kashyap, CAA Protests, Anurag Kashyap Twitter, Narendra Modi, Anurag Kashyap Tweet, PM Narendra Modi, PM Modi On Pakistan, Anurag Kashyap Twitter Reaction, Anurag Kashyap attacks pm narendra modi, anurag kashyap ghost stories, amit shah, Anurag Kashyap attacks narendra modi, Anurag Kashyap on caa
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर कसा तंज

मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है इससे पहले भी अनुराग CAA के विरोध में जमकर ट्वीट कर रहे हैं। अनुराग ने बीजेपी के आलोचना करते हुए लिखा था कि CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है। सरकार के लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी। यह सरकार हर चीज को हार-जीत में ही देखती है। इनका ईगो ऐसा है कि सब जल जाएगा राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी गलत नहीं हो सकता। क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।

वहीं बीजेपी सरकार ने अनुराग पर आरोप लगाया है कि ये सब अनुराग अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। बीजेपी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अनुराग सरकार के खिलाफ जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं क्योंकि जब यूपी में समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार थी तब ‘मसान’ फिल्म के निर्माण के लिए अनुराग कश्यप को 2 करोड़ दिए गए थे और अनुराग कश्यप ‘सांड की आंख’ और ‘मुक्केबाज’ फिल्म के लिए वर्तमान में सत्ता पर काबिज योगी सरकार से भी पैसों की मांग कर रहे थे।