Anurag Kashyap, Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभी कुछ देर पहले अनुराग ने ट्वीट कर लोगों से अपने दिल की बात कही है। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा कि हताशा भी है और निराशा भी, लेकिन ना तो संयम टूटा है ना संकल्प। दर्द भी है और ग़ुस्सा भी, तो भी, ना संयम टूटा है ना संकल्प। तुम भी यहीं हो और हम भी यहीं है। सब याद रखा जाएगा। सब देखा जाएगा। तुम भी देखोगे और हम भी देखेंगे। लाज़िम है हम भी देखेंगे।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा कि पिछले कई घंटे में इतना तो पता चल गया है कि CAA/NPR को लेकर हमारा जो डर है वो सही है। सरकार कुछ भी बोले इनकी नीयत साफ़ नहीं है। इन्होंने हमें दिखा दिया है ये क्या करना चाहते हैं, और इनके मुँह से जो निकलता है, चाहे मन की बात हो या इनकी सांत्वना सब झूठ है। ये फासीवादी लोग हैं।

अनुराग यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में धर्म के ठेकेदारों की आलोचना करते हुए लिखा कि वो जो सिर्फ़ हिंदू होने पे और “जय श्री राम/भारत माता की जय” बोलने से अपने आप को तमग़ा दे देते हैं देशभक्त होने का, उनको तो यही नहीं पता है देश क्या होता है और किसे कहते हैं। देशभक्त होना तो दूर की बात है। दया आती हैं उनपर और उनकी मूर्खता/जहालत/अहंकार/भोलेपन पर।


बता दें कि अभी कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात काफी खराब हो गए हैं। इलाके में भारी पैमाने पर हिंसा हुई जिसके चलते दिल्ली के मौजपुर-जाफराबाद इलाकों में गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही पत्थरबाजी हुई और गोली चलाने की भी खबर आई। फिलहाल इन इलाकों में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की है।