हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर एनएसए लगाया है। वहीं, अब निगम की ओर से इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। वहीं अभी भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है।
जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इस कार्रवाई को रोकने को कहा है। दूसरी तरफ लोगों के आरोप हैं कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। वहीं इस कार्रवाई पर फिलमेकर विनोद कापड़ी ने विरोध जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “सुनिए नरेंद्र मोदी एक एक बुलडोजर अब भारत की संसद और भारत के सुप्रीम कोर्ट पर भी चला ही दीजिए !”
जबकि बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा, “लगे आग तो आएंगे गुप्ता जी भी जद में…”, इस ट्वीट को कोट करते हुए विनोद कापड़ी लिखते हैं कि गुप्ता और गुलफाम से बड़ा सवाल ये है कि लोकतंत्र में किसी सरकार के अंदर इतना दुस्साहस, इतना अहंकार कैसे आ गया है कि वो सारे नियम क़ानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए नागरिकों के दमन पर उतर आई है।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी लिखते हैं, “राजतंत्र में हाथी था…लोकतंत्र में बुलडोजर है…” TheKashmirFiles के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोफेसर राधिका मेनन के कोट को ट्वीट कर लिखा कि “सरकार किसी की भी हो, सिस्टम तो हमारा है”
अनारकली ऑफ आरा के डायरेक्टर अविनाश दास ने लिखा कि बुलडोजर राजनीति को नहीं चाहिए “मेरा भारत महान!” वहीं बुलडोजर की इस कार्रवाई पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर शाहिद खान ने लिखा, “मैंने देखा जहांगीरपुरी में टायर पंचर बनाने वाले मजदूरों की बाहर छोटी छोटी दुकानों को आज अवैध कह के तोड़ा जा रहा है, दो वक्त की रोजी रोटी पर लात है यह कार्यवाही है,मैं हैरान हूं एक आम आदमी के नाम पर राजनीति में आने वाला आम दिल्ली का मुख्यमंत्री आज खामोश है…”
बता दें कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से 19 अप्रैल को उत्तरी निगम आयुक्त और महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ यूपी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की अपील की थी।