Box Office Report: पिछले डेढ़ महीने में एक से बढ़कर एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’, कार्तिक आर्यन स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा…’, अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’, प्रभास की ‘द राजा साब’, वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’ और वरुण शर्मा-पुलकित सम्राट की ‘राहु केतु’ तक शामिल है। इनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, तो कुछ को दर्शकों से खूब तारीफें मिली। वहीं, कुछ ऐसी भी रही जो फ्लॉप हो गई। बता दें कि अगले हफ्ते थिएटर्स में एक और बड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दस्तक देने वाली है, जिसका असर इनकी कमाई पर भी पड़ेगा।

दरअसल, ‘बॉर्डर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। लोगों के बीच इसे लेकर काफी क्रेज है। ऐसे में जाहिर है कि सनी देओल की यह मूवी जब सिनेमाघरों में आएगी, तो बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ‘धुरंधर’ से लेकर ‘राहु केतु’ तक ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले वीकेंड पर इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है और किस मूवी ने अभी तक कितनी कमाई की है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर बजट नहीं निकाल पाई थी 137 मिनट की ये फिल्म, ओटीटी पर आते ही बदल गई किस्मत

44वें दिन भी करोड़ों में कमा रही ‘धुरंधर’

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह 44वें भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 44वें दिन मूवी ने 3 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 821.35 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बॉर्डर 2’ आने के बाद भी यह ऐसे ही कमाई कर पाएगी या नहीं।

फ्लॉप हुई ‘तू मेरी मैं तेरा…’

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हाई बजट में बनी यह फिल्म ‘धुरंधर’ की आंधी में गायब हो गई और 15 दिन में फिल्म ने सिर्फ 32.95 करोड़ का ही बिजनेस किया। ऐसे में अब यह मूवी फ्लॉप हो गई है।

‘इक्कीस’ का भी नहीं चला जादू

अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला। हालांकि, यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सैकनिल्क पर इसे 15 दिन के आंकड़े मौजूद है और उन 15 दिनों में फिल्म ने सिर्फ 30.6 करोड़ का बिजनेस किया।

‘द राजा साब’ का कैसा रहा कलेक्शन

प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और इस मूवी ने पहले दिन काफी अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। अब इस मूवी ने शनिवार को 2.86 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस कुल बिजनेस 136.61 करोड़ हो गया है।

धीरे-धीरे आगे बढ़ रही ‘हैप्पी पटेल’

दो दिन पहले रिलीज हुई वीर दास स्टारर फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। इस मूवी ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया और दूसरे दिन 1.50 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ हो गया है।

‘हैप्पी पटेल’ को टक्कर दे रही ‘राहु केतु’

‘हैप्पी पटेल’ के साथ ही सिनेमाघरों में आई फिल्म ‘राहु केतु’ में एक बार फिर वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी देखने को मिली। वहीं, इसके कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीर दास की मूवी को टक्कर दे रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने पहले दिन 1 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें: The 50: फराह खान के ‘द 50’ में बढ़ा ग्लैमर का तड़का, दिव्या अग्रवाल के बाद मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की एंट्री तय