अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तीन दिन में ही इस मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, मेधा राणा, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारे नजर आए हैं। ये मूवी देखने के बाद बहुत से लोगों ने इसकी तारीफ की, तो कई ने इसकी आलोचना भी की। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फौजी ने मूवी देखने के बाद इसका रिव्यू शेयर किया और अपनी निराशा भी जाहिर की।
क्यों ‘बॉर्डर 2’ देखकर निराश हुए फौजी?
इंस्टाग्राम पर thepilot_edit नाम के एक अकाउंट ने वीडियो शेयर किया है। इस अकाउंट में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर ने ‘बॉर्डर 2’ देखने के बाद इसका रिव्यू शेयर किया। उन्होंने अपनी वीडियो में कहा, “एक फौजी के मुंह से ‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू सुनना है, तो सुनो। मजा नहीं आया डायरेक्टर साहब। बहुत दिनों से इंतजार कर रहा था। आपका ट्रेलर देखा, आपका सॉन्ग रिलीज देखा सब अच्छे थे। आईएनएस विराट में आपका म्यूजिक लॉन्च देखा, मैं फैन हो गया था।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “लोगों ने बहुत कुछ बोला… वरुण धवन के बारे में, अहान शेट्टी के बारे में, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि नहीं अगर ‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है, तो जरूर अच्छी होगी। पर दोस्तों बड़े भारी मन से बताना चाह रहा हूं कि ‘बॉर्डर 2’ ने बहुत निराश कर दिया। एक्टर्स की एक्टिंग बुरी नहीं है, गाने बुरे नहीं है, लेकिन जो इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को इतना पुअर लाइमलाइट में जो दिखाया गया है उसकी बात हो रही है।”
शख्स ने आगे कहा, “ऐसा लग रहा है कि एयरफोर्स, नेवी इतनी लाचार है, इंडियन आर्मी में कमांड एंड कंट्रोल है ही नहीं। हमारे फौजी बिना सिर-पैर के इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं। हमारे पास अस्त्र नहीं है, शस्त्र नहीं है हथियार नहीं है। वहीं, पाकिस्तान की आर्मी हर एक फ्रंट पर 10-10, 15-15 टैंक ले आ रही है। भाई 1971 वॉर इंडिया ने जीता हुआ है। 93 हजार सिपाहियों का सरेंडर हुआ था, बांग्लादेश अलग कर दिया हमने और आप ऐसे दिखा रहे हो कि पाकिस्तान की फौज इंडियन आर्मी पर हावी हो रखी है।”
लास्ट में शख्स ने कहा, “पूरी फिल्म में हमारी आर्मी बस मार्च करते दिख रही है और जब लड़ाई हो रही है, तो उनके तोपों के सामने खड़े होते दिख रही है। हमारी नेवी और एयरफोर्स को तो आपने ऊपर वाले के भरोसे छोड़ दिया है। पूरी की पूरी पाकिस्तानी फ़ौज काम करते दिख रही है। हमारे फौजी या तो उपरवाले की पूजा कर रहे हैं या फिर डायलॉगबाजी कर रहे हैं। पिक्चर में जहां पर इमोशन होना चाहिए वहां पर इमोशन गायब है और जहां नहीं दिखाना है वहां कूट-कूट के घुसेड़ रखा है। वन टाइम वॉच तो चलो आपका जेन-जी देख लेगा, आज के लोग देख लेंगे। लेकिन जिन्होंने ‘बॉर्डर’ देखी है न, वो बहुत निराश होंगे इस फिल्म से।”
