देश के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और हीमैन धर्मेंद्र के घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। नागपुर पुलिस कंट्रोल को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने कहा है कि व्यापारी मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में धमाका होगा। इसके अलावा कॉलर ने कहा कि अमिताभ और धर्मेंद्र के घर भी धमाका होगा।

इस कॉल के बाद नागपुर पुलिस ने कंट्रोल ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी है। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उन्होंने स्टार्स के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी।

अज्ञात शख्स ने नागपुर पुलिस को किया कॉल

पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया है कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात शख्स ने कॉल किया है। उसने एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाए जाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कॉल मुंबई के पास पालघर के शिवाजी नगर इलाके से की गई थी।

दरअसल जानकारी के अनुसार, 112 हेल्पलाइन पर फोन आया था, उसका कंट्रोल रूम नागपुर शहर के लकड़गंज इलाके में है। कॉल रिसीव करने वाले पुलिस अधिकारी ने दो युवकों को चर्चा करते हुए सुना कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाने के लिए 25 लोग मुंबई आए हैं। वहीं अधिकारी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है। और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बम निरोधक टीम ने स्टार्स के घर जांच की शुरू

मुंबई पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुरंत बम निरोधक दस्तों (बीडीडीएस) की टीम को स्टार्स के घर भेजकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस फिलहाल कॉलर की तलाश में जुटी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी के परिवार को जेड प्लस की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने का आदेश दिया है। बता दें की पहले भी अंबानी परिवार को ऐसी धमकी मिल चुकी हैं। लेकिन ऐसा कोई मामला तब भी सामने नहीं आ पाया था।