आरती सक्सेना

हाल ही में आमिर खान ने जब कुछ समय के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का एलान किया तो सभी सकते में आ गए। ऐसा कहा जा रहा है आमिर खान ने यह निर्णय लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद लिया है। आमिर खान की तरह ही रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा आई जो खास नहीं चली। क्या वजह है अभिनेता नई फिल्मों के अनुबंध से घबरा रहे हैं? शाहरुख खान भी असफलता के दौर से गुजर रहे हैं । आमिर, शाहरुख, अक्षय समेत कई ऐसे कलाकार हैं जो अच्छी पटकथा और सही समय का इंतजार कर रहे हैं। इसी पर निगाह

कई कलाकार पहले भी फिल्मों से बना चुके हैं दूरी

कलाकारों का फिल्मों से कुछ समय दूर रहने का सिलसिला आज का नहीं है बल्कि बहुत पहले से चला आ रहा है इससे पहले भी बालीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने फिल्मों से दूर रहने का फैसला ले लिया था। फिल्मों से दूर होने की वजह उस दौरान अलग थी। जैसे कि अमिताभ बच्चन पांच साल फिल्मों से दूर था। उसके बाद नई फिल्म का अनुबंध किया था। फिल्मों से दूर होने की वजह सेहत पर ध्यान देना और मनपसंद फिल्में ना मिलना थीं।

अमिताभ बच्चन की तरह विनोद खन्ना ने भी अपने सफल करिअर के दौरान फिल्मों से दूरी बनाई थी और वह रजनीश आश्रम में चले गए थे। कुछ साल बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी की थी। बाबी देओल ओर सनी देओल को भी पिट रही फिल्मों के चलते दूरी बनानी पड़ी थी। अब दोनों ही फिर से फिल्मों में सक्रिय हैं।

इसके अलावा अगर अभिनेत्रियों की बात करें तो रेखा ,शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, सुष्मिता सेन आदि ने अच्छी फिल्में और अच्छी कहानी ना मिलने की वजह से फिल्मों से दूरी बना ली थी। इनमें से कई अभिनेत्रियां अब वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। जैसे सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी आदि अभिनेत्री वेब सीरीज की शोभा बनी हुई है।

फिल्मों से दूरी के पीछे क्या है असली वजह….

कलाकारों द्वारा अभिनय से दूरी बनाने के पीछे खास वजह उनकी लोकप्रियता में कमी आना, सफल कलाकारों का लगातार असफल फिल्मों का दौर जारी रहना, कीमत पाने वाले फिल्म कलाकारों को निर्माताओं द्वारा कम पारिश्रमिक में फिल्में अनुबंध करने की मजबूरी, इसके अलावा अगर फिल्म नहीं चली तो पारिश्रमिक वापस तक करने की नौबत आना, जैसे सलमान खान विजय देवरकोंडा आदि ने खबरों के अनुसार अपनी फिल्म पिटने के बाद कुछ पैसा वापस किया था।

इसके अलावा नामी कलाकारों की पिटी फिल्मों के बाद उनको पारिश्रमिक में कटौती करने की मांग, ऐसी ही कई वजहों के चलते आजकल कलाकार या तो फिल्मों से दूरी बना रहे हैं या फिर नई फिल्में का अनुबंध नहीं कर रहे। बल्कि अच्छी कहानी और सही समय का इंतजार कर रहे हैं। अगर देखने जाएं तो कलाकारों द्वारा कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना लेना गलत भी नहीं है क्योंकि कुछ समय के बाद वह अपने तरीके से नई सोच के साथ नई कहानी के साथ फिल्मों में वापसी करेंगे। तो दर्शकों को कुछ नया ही देखने को मिलेगा जो कि कलाकारों के लिए भी अच्छा होगा और दर्शकों के लिए मजेदार।