बॉलीवुड स्टार्स के स्ट्रगल की कहानी सबसे बहुत सुनी है, लेकिन आज हम आपको एक निर्माता के संघर्ष और सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। वैसे तो शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर माने जाते हैं, लेकिन हम आपको उनसे भी अमीर बॉलीवुड की शख्सियत के बारे में बताएंगे। ये कोई और नहीं बल्कि रॉनी स्क्रूवाला हैं, जिन्होंने छोटे स्तर पर काम शुरू किया था और आज वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर इंसान हैं।

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, रॉनी बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 13,314 करोड़ रुपये है। कभी उन्होंने अपना सफर टूथब्रश बनाने वाली कंपनी से शुरू किया था और आज वो इंडस्ट्री के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं। रॉनी यूटीवी के मालिक हैं, ये प्रोडक्शन हाउस ‘स्वदेश’, ‘लक्ष्य’, ‘रंग दे बसंती’, ‘जोधा अकबर’, ‘ए वेडनेसडे’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुका है।

तीन बार हुए दिवालया

CareerSh** एडवाइस पर हाल ही में दिए इंटरव्यू में रॉनी ने अपने शुरुआती बिजनेस के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे कुछ हफ्तों तक कॉर्पोरेट ढांचे में काम करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे किसी बॉस के अधीन काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “मेरी पहली नौकरी एक कॉपीराइटर की थी। मैंने तीन महीने एक विज्ञापन एजेंसी में काम किया। पहले महीने में मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने बॉस से ज्यादा होशियार हूं। मुझे लगता है कि लगभग एक महीने बाद, ये बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि मैं किसी और के विजन के अनुसार काम नहीं करना चाहता। मैं अपना कुछ अलग करना चाहता था; हालांकि, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। जिन पहले 25 लोगों को मैंने काम पर रखा था, उनका इंटरव्यू उनके माता-पिता ने ही लिया था। मुझे उम्मीदवार बहुत पसंद आए; वे बस यही चाहते थे कि मैं उनके माता-पिता से मिलूं और उन्हें मना लूं।”

बेसमेंट में शुरू किया था बिजनेस

उन्होंने आगे कहा, “हमने एक बेसमेंट में शुरुआत की थी और रोजाना एक घंटे के लिए बिजली चली जाती थी। माता-पिता ऑफिस देखने आए और हमारा ऑफिस देखकर भी कोई फायदा नहीं हुआ। शुरुआत में कुछ चीजें मेरे लिए कारगर रहीं, क्योंकि किसी को नौकरी से निकालने से पहले हम तीन बार दिवालिया हो चुके थे। इसलिए उस समय तक सभी को पता चल गया था कि उन्हें सिर्फ तभी निकाला जाएगा जब उन्होंने सचमुच कुछ गलत किया होगा। इससे एक ख़ास तरह का विश्वास बनता है। दरअसल, पहली बार जब मैं उनकी सैलेरी नहीं दे पाया था, उस दिन वे मुझे बाहर शराब पीने ले गए थे।”

रॉनी स्क्रूवाला कौन हैं?

रॉनी स्क्रूवाला का पूरा नाम रोहिंटन सोले स्क्रूवाला है। वो एक निर्माता, निवेशक और बिजनेसमैन हैं। हुरुन की अमीरों की सूची ही एकमात्र प्रसिद्ध रैंकिंग नहीं है जिसका वो हिस्सा रहे हैं। उनका नाम एस्क्वायर और टाइम की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल है। उनकी कंपनी, यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन, ने 20वीं सेंचुरी फॉक्स, द वॉल्ट डिज़नी कंपनी और ब्लूमबर्ग जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने कंपनी को डिज़नी को 1.4 बिलियन डॉलर में बेच दिया। उन्होंने आरएसवीपी मूवीज के साथ मिलकर विक्की कौशल और अंगिरा धर अभिनीत उनकी पहली फिल्म, ‘लव पर स्क्वायर फुट’ बनाई थी। उन्होंने अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘लस्ट स्टोरीज’ का भी निर्माण किया।

बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारे

रॉनी बॉलीवुड में सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं, जिनकी नेटवर्थ 12500 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर करण जौहर हैं, उनकी कुल संपत्ति 1880 करोड़ रुपये की है। अमिताभ बच्चन एवं परिवार 1630 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर है। जूही चावला 7790 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें और ऋतिक रोशन 2160 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे नंबर पर है।