आरती सक्सेना
जब एक निर्माता किसी फिल्म का निर्माण करता है तो वह उस फिल्म पर वैसे ही मेहनत करता है जैसे कि एक मां अपने बच्चों को पूरी उम्मीद के साथ पाल पोस कर बड़ा करती है। ऐसे में जब उसी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान अगर कोई दूसरी बड़ी फिल्म जो बड़े बजट और नामी सितारों के साथ प्रदर्शित होती है तो दोनों ही फिल्म के निर्माता को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही कई और फिल्में जिनमें एक ही समय में प्रदर्शित होने की वजह से उन फिल्मों के निर्माता को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आने वाले समय में भी कई फिल्में एक ही समय में प्रदर्शित होने वाली है और उनमें की टकराव की पूरी संभावना है…
हाल ही में प्रदर्शित अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ जो कि साढे तीन साल से बन रही थी। इस फिल्म में अजय देवगन सहित बाकी कलाकारों ने भी जी तोड़ मेहनत की थी। वहीं अक्षय, कुमार, टाइगर श्राफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जो साढ़े तीन सौ करोड़ में बनी, दोनों फिल्में एक साथ प्रदर्शित होने की वजह से इतना अच्छा कारोबार नहीं कर पाई जितना कि इन दोनों ही फिल्मों को करना चाहिए था। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ फुटबाल खेल पर आधारित थी जिसकी तारीफ आलोचकों और दर्शकों दोनों ने की लेकिन फिल्म अच्छा कारोबार नहीं कर पाई। इसी तरह अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को भी उतना फायदा नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था।
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार बड़ी फिल्मों का टकराव हुआ है जो किसी एक फिल्म के लिए हानिकारक साबित हुआ है। जैसे शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ जब कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ प्रदर्शित हुई।
‘शहजादा’ को बुरी तरह असफलता देखनी पड़ी क्योंकि उसे वक्त शाहरुख खान की पठान की सफलता की आंधी चल रही थी। ऐसे में पठान फिल्म के आगे कार्तिक आर्यन की शहजादा देखने बहुत कम लोग ही गए। इसी तरह जब सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गाड 2’ जब एक साथ प्रदर्शित हुई तो ‘गदर 2’ की सफलता की आंधी में ‘ओह माई गाड 2’ की सफलता असफलता में बदल गई। जबकि दोनों ही फिल्में अच्छी बन पड़ी थी।
वर्ष 2023 और 2024 में जब हुआ दो फिल्मों का टकराव …
वर्ष 2023 और 2024 में भी कई बार ऐसा समय आया जब दो फिल्मों का प्रदर्शन एक साथ होने की वजह से दोनों ही फिल्मों पर गहरा प्रभाव पड़ा। ना सिर्फ इन फिल्म निर्माताओं को ही नुकसान उठाना पड़ा बल्कि पूरी फिल्मी दुनिया को भी आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ा। जैसे जब ‘12 वीं फेल’ के साथ कंगना की ‘तेजस’ प्रदर्शित हुई तो तेजस बुरी तरह पिट गई। शाहरुख की ‘जवान’ के साथ विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’और ‘फुकरे 3’ प्रदर्शित हुई तो शाहरुख की फिल्म के सामने दोनों ही फिल्में पिट गई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘योद्धा’ के साथ एकता कपूर की ‘द क्रू’ प्रदर्शित हुई। जिसमें ‘योद्धा’ का कारोबार ज्यादा अच्छा रहा। ‘द क्रू’ कोई खास कारोबार नहीं कर पाई। इसी तरह 2024 की शुरुआत में कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ के साथ प्रदर्शित हुई थी। जिसमें ‘मैरी क्रिसमस’ असफल रही।
2024 में भी फिल्मों में टकराव की संभावना …
जब एक साथ दो बड़े सितारे और बड़े बजट की फिल्में एक साथ प्रदर्शित होती हैं तो फिल्मों के टकराव होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। जैसे रोहित शेट्टी निर्देशित और अजय देवगन अभिनीत ‘सिंघम 3’ और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ , यह दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को प्रदर्शित हो रही हैं। इसी तरह कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘चंदू चैंपियन’ जो तैराकी के खेल पर आधारित है और कमल हसन की फिल्म ‘इंडियन 2’ एक साथ जून में प्रदर्शित हो रही है। इसके साथ ही कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी जून में ही प्रदर्शित हो रही है।
फिल्मों के एक साथ प्रदर्शित होने पर हो रहे टकराव पर अगर निर्माताओं की बात करें तो इन में से कुछ फिल्मों के निर्माता टकराव से बचने के लिए अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथि आगे-पीछे कर देते हैं, तो कुछ निर्माताओं का मानना है कि उन्हें टकराव से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि अगर फिल्म अच्छी है तो वह जरूर चलेगी, फिर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस फिल्म के साथ कितनी फिल्में प्रदर्शित हो रही है।