आरती सक्सेना

अगर फिल्मी इतिहास उठा कर देखें तो कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जो दर्शकों के जेहन में आज भी ताजा हैं। फिर वह फिल्म आमिर खान की ‘लगान’ और ‘दंगल’ ही क्यों ना हो या शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ ही क्यों ना हो। बॉलीवुड के तकरीबन हर बड़े अभिनेता ने खेलों पर आधारित फिल्में की हैं और उन फिल्मों में सफलता भी हासिल की हैं। फिर चाहे वे अजय देवगन हों, अक्षय कुमार हों या दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ही क्यों ना हों…आज भी खेलों पर आधारित कई फिल्में बन रही हैं। ये ना सिर्फ बड़े बजट की हैं, बल्कि बड़े कलाकारों के साथ भी हैं। पेश है ऐसी ही फिल्मों दास्तां…

बॉलीवुड मे खेल पर बनने वाली फिल्में

बॉलीवुड आजकल खेल पर आधारित फिल्मों को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं, जिसके कारण कई फिल्में ऐसी बन रही हैं जो खेल पर आधारित हैं। जैसे अजय देवगन की फिल्म मैदान फुटबाल पर केंद्रित हैं। इस फिल्म में 1952 से 1962 के दौरान फुटबाल के स्वर्णिम काल को प्रस्तुत किया गया है। अजय देवगन इस फिल्म में फुटबाल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार मे नजर आने वाले हैं। मैदान फिल्म 15 अक्तूबर 2021 तक रिलीज होने की संभावना हैं। अजय के अलावा शाहिद कपूर पिछली हिट फिल्म कबीर सिंह की अपार सफलता के बाद अब क्रिकेट पर आधारित फिल्म जर्सी लेकर आ रहे हैं। जो कि तेलुगू फिल्म की रिमेक हैं।

ये फिल्म पांच नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। निर्माता निर्देशक करण जौहर भी किक बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म लाइजर लेकर आ रहे हैं। इसमें दक्षिण के अभिनेता देवरकोडा और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कपिल देव की जीवनी और 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म जो कि क्रिकेट पर आधारित हैं, रणवीर सिंह लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका मे नजर आएंगे। और कपिल देव की पत्नी के रूप मे रण्वीर की पत्नी दीपिका पादुकोण ही नजर आने वाली हैं। बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म तूफान लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर जो कि पहले भी खेल पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग में काम चुके हैं और उनकी ये फिल्म हिट हुई थी। फरहान की तरह संजय दत्त स्नूकर खेल पर आधारित फिल्म तुलसीदास जूनियर में स्नूकर खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे।

अभिनेत्री तापसी पन्नू खेल पर आधारित दो फिल्में करने जा रही हैं जिसमें से एक है शाबास मिठठू जिसमें तापसी क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा एक और खेल पर आधारित फिलम रश्मिी राकेट में तापसी एथलीट के रूप मे नजर आने वाली हैं। गुंजन सक्सेना और रूही जाफरी की कामयाबी के बाद जाह्न्वी कपूर एक बार फिर राजकुमार राव के साथ क्रिकेट पर आधारित अनाम फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्रन्वी दोनों ही क्रिकेटर की भूमिका में है। शतरंज पर आधारित फिल्म भी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है जो कि शतरंज के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद की बायोपिक पर बनी फिल्म है।

खेलों पर आधारित अब तक की सबसे चर्चित फिल्में

फिल्मी इतिहास गवाह है कि अब तक खेलों पर बनी फिल्मों ने दर्शकों का दिल ना सिर्फ जीता है, बल्कि खेल पर आधारित फिल्में हमेशा के लिए यादगार भी बन गई हैं। जैसे कि आमिर खान की जो जीता वो सिंकदर साइकिल रेस पर आधारित थी। लगान फिल्म क्रिकेट पर, दंगल फिल्म कुश्ती पर अधारित थी। शाहरुख खान की चक दे इंडिया हॉकी पर आधारित थी तो सुशांत सिंह राजपूत की धोनी अनटोल्ड स्टोरी भी क्रिकेटर धोनी की जीवनी पर आधारित थी।

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मेरी कॉम बाक्सिंग पर आधारित फिल्म थी जो कि मेरी कॉम की जिंदगी से प्रेरित थी। नस्लवाद और क्रिकेट पर आधारित फिल्म पान सिंह तोमर, कबड्डी पर आधरित कंगना रनौत की फिल्म पंगा,क्रिकेट सट्टे पर आधारित फिल्म जन्नत, दौड़ पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग, अक्षय कुमार की क्रिकेट पर आधारित फिल्म पटियाला हाउस, गंूगे बहरे लड़के की कहानी पर बनी फिल्म इकबाल, फुटबाल पर आधारित फिल्म दन दना दन ,फुटबाल टीम कोच की कहानी पर आधारित फिल्म हिप हिप हुर्रे, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की जीवनी पर बनी फिल्म साइना जो कि हाल ही मे प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी।