Today’s Trending Bollywood News Updates: अल्लू अर्जुन पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा में थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए ‘दंगल’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। ऐसे में अब ‘पुष्पा’ स्टाइल में अल्लू अर्जुन ने पिता का जन्मदिन मनाया है। उन्होंने केक मंगवाया और इस पर लिखा था ‘पुष्पा का बाप’। उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है। विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि वो ‘गली बॉय’ के सीक्वल में नजर आ सकते हैं और उनका साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे दे सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने स्क्रीन शेयर की थी।

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से कंटेस्टेंट चाहत पांडे बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि वो बतौर विनर किस कंटेस्टेंट को देखती हैं। शो में 14 हफ्ते रहकर बाहर आईं चाहत पांडे ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से चुम दरांग या फिर करणवीर मेहरा शो के विनर बनें।

वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से एक्टर के वॉइस ओवर में उनका एक प्रोमो जारी किया जा चुका है, जिसके बाद फैंस सनी देओल के साथ वरुण को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब अब वरुण धवन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें उनका अलग लुक देखने के लिए मिला। वीडियो में एक्टर को छोटी मूंछ में देखा जा सकता है, जिसके बाद उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वरुण का ये लुक ‘बॉर्डर 2’ का है। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि उनका ये लुक ‘बॉर्डर 2’ के लिए ही है। मगर, जो भी ये देखना काफी दिलचस्प है। वहीं, ‘बिग बॉस 18’ फीनाले के बेहद करीब है। ऐसे में लोग अपने चहेते कंटेस्टेंट्स को विनर मान रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकीं हेमा शर्मा ने दावा किया है कि इस ट्रॉफी के हकदार विविनय डीसेना हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

Live Updates
18:57 (IST) 13 Jan 2025
सामने आई 'बिग बॉस 18' ट्रॉफी की पहली झलक

'बिग बॉस 18' का फिनाले आने वाला है, जिसका फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है और इसी बीच अब इस सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक भी सामने आ गई है। अब देखना यह होगा कि कौन इस ट्रॉफी को उठाता है।

16:51 (IST) 13 Jan 2025
रवीना ने शेयर की लोहड़ी तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लोहड़ी फेस्टिवल की कई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपने फैंस को भी इस फेस्टिवल की बधाई दी है।

16:48 (IST) 13 Jan 2025
आदर-अलेखा ने की व्हाइट वेडिंग

आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने गोवा में व्हाइट वेडिंग कर ली है। बता दें कि इस शादी में करिश्मा कपूर, नीतू कपूर समेत कई लोग दिखाई दिए, लेकिन कपूर फैमिली के कुछ सदस्य इसमें शामिल नहीं हुए। बता दें कि आदर जैन, रणबीर कपूर और करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं।

15:14 (IST) 13 Jan 2025
Nagabandham से जारी हुआ साउथ एक्टर विराट करण का फर्स्ट लुक

साउथ एक्टर विराट करण अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म Nagabandham को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब मूवी से अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वो खतरनाक अंदाज में मगरमच्छ से लड़ते दिख रहे हैं।

14:48 (IST) 13 Jan 2025
मसाबा गुप्ता ने बेटी के नाम का किया खुलासा

नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोमवार को अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। मसाबा ने कहा कि उन्होंने और उनके पति अभिनेता सत्यदीप मिश्रा ने अपनी बेटी का नाम मातारा रखा है। 11 अक्टूबर, 2024 को मसाबा ने बेटी को जन्म दिया था। गुप्ता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर मातारा का अर्थ साझा किया। उन्होंने पोस्ट में मिश्रा को टैग करते हुए लिखा, ‘मातारा के साथ तीन महीने।’ उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘यह नाम नौ हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान को दर्शाता है। साथ ही, हमारी आंखों का तारा भी है।’ मसाबा और सत्यदीप मिश्रा ने 2023 में शादी की थी। दोनों ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में अभिनय किया था।

14:32 (IST) 13 Jan 2025
'गली बॉय' के सीक्वल में अनन्या पांडे और विक्की कौशल आ सकते हैं नजर

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि वो 'गली बॉय' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं और उनका साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे दे सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने स्क्रीन शेयर की थी।

14:30 (IST) 13 Jan 2025
'पुष्पा' अंदाज में अल्लू अर्जुन ने मनाया पिता का जन्मदिन

अल्लू अर्जुन पिछले दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 'दंगल' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। ऐसे में अब 'पुष्पा' स्टाइल में अल्लू अर्जुन ने पिता का जन्मदिन मनाया है। उन्होंने केक मंगवाया और इस पर लिखा था 'पुष्पा का बाप'। उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है।

13:52 (IST) 13 Jan 2025
क्यों नहीं हुई सलमान खान-ऐश्वर्या राय की शादी?

सलमान खान और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में लेखक और जर्नलिस्ट हनीफ जावेरी ने सही कारण बताया कि दोनों शादी क्यों नहीं हो पाई। चलिए बताते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

12:15 (IST) 13 Jan 2025
सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ 2025 में लगाई डुबकी

'किसी का भाई किसी की जान' और 'अलादीन' जैसे टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ 2025 में शिरकत की। यहां उन्होंने पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। इस खास पल की फोटोज और वीडियोज को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

11:55 (IST) 13 Jan 2025
मनीषा रानी ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को दी टक्कर

'बिग बॉस' फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को उनके गाने पर टक्कर देती नजर आ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर...

11:27 (IST) 13 Jan 2025
दुबई में हुई रेस में तीसरे नंबर पर साउथ स्टार अजित कुमार

साउथ एक्टर अजित कुमार को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि कार रेस की प्रैक्टिस के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना के बाद अब अभिनेता ने शानदार वापसी की है। उन्होंने दुबई में वीकएंड में 24H दुबई 2025 रेस में हिस्सा लिया। अजित कुमार रेसिंग नाम की अपनी टीम के मालिक भी हैं। उनकी टीम ने एक्स पर अनाउंसमेंट की और पोस्ट शेयर कर लिखा, 'अजित कुमार के लिए डबल सक्सेस। 991 कैटेगरी में तीसरी पोजिशन और जीटी4 कैटेगरी में स्पिरिट ऑफ द रेस जीता। उनकी इस जीत के बाद कई सेलेब्स ने बधाई भी दी। इसमें आर माधवन जैसे स्टार्स शामिल हैं।

10:38 (IST) 13 Jan 2025
महाकुंभ मेला 2025 में अदा शर्मा की होगी LIVE परफॉर्मेंस

विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो महाकुंभ मेला 2025 के दौरान शिव तांडव स्तोत्रम की लाइव परफॉर्मेंस करेंगी। ये पहली बार होगा, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस महाकुंभ मेला में शामिल होंगी। मालूम हो कि महाकुंभ मेला 2025 सोमवार 13 जनवरी से शुरू हो गया है और 26 फरवरी, 2025 को महा शिवरात्रि के दिन समाप्त होगा।

10:01 (IST) 13 Jan 2025
अमिताभ बच्चन ने की वजह से बर्बाद हुआ मुकेश खन्ना का करियर?

'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) पर अक्सर अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप लगता रहा है। साथ ही कहा ये भी जाता रहा है कि बिग बी की वजह से ही उनका करियर भी बर्बाद हुआ है। ऐसे में अब उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा। पढ़िए पूरी खबर...

09:08 (IST) 13 Jan 2025
'बिग बॉस 18' से बाहर हुईं चाहत पांडे

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से कंटेस्टेंट चाहत पांडे बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि वो बतौर विनर किस कंटेस्टेंट को देखती हैं। शो में 14 हफ्ते रहकर बाहर आईं चाहत पांडे ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से चुम दरांग या फिर करणवीर मेहरा शो के विनर बनें।

09:05 (IST) 13 Jan 2025
सोनू सूद की 'फतेह' का डब्बा गुल

सोनू सूद की कमबैक फिल्म 'फतेह' की बात की जाए तो सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल दिख रहा है। ये 'गेम चेंजर' के सामने टिक नहीं पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़, दूसरे दिन 2.1 करोड़ और तीसरे दिन 2.10 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 6.60 करोड़ तक हो चुकी है। इसकी कमाई की रफ्तार काफी स्लो है। पढ़ें पूरी खबर...

09:04 (IST) 13 Jan 2025
100 करोड़ के क्लब में एंट्री से चूकी ‘गेम चेंजर’

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। फिल्म रविवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो 'गेम चेंजर' ने तीसरे दिन भारत में 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को इसकी कमाई का आंकड़ा 21.6 करोड़ था। लेकिन, पहले दिन के मुकाबले इसमें 57.65 प्रतिशत की गिरावट देखने के लिए मिली है। इसने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अब अगर फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन की बात की जाए तो ये 100 करोड़ के क्लब से काफी दूर है। इसकी टोटल कमाई 89.6 करोड़ हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...

08:03 (IST) 13 Jan 2025
दुबई में साथ दिखे नोरा फतेही और हनी सिंह

हनी सिंह इन दिनों अपने म्यूजिकल कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब सिंगर की दुबई से फोटोज सामने आई है, जिसमें उन्हें नोरा फतेही के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में उनकी फोटोज ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है कि वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

08:01 (IST) 13 Jan 2025
‘बिग बॉस 18’ को लेकर बोलीं हेमा शर्मा- ‘विवियन असली हकदार हैं’

‘बिग बॉस 18’ फीनाले के बेहद करीब है। ऐसे में लोग अपने चहेते कंटेस्टेंट्स को विनर मान रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकीं हेमा शर्मा ने दावा किया है कि इस ट्रॉफी के हकदार विविनय डीसेना हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

08:00 (IST) 13 Jan 2025
सामने आया वरुण धवन का ‘बॉर्डर 2’ लुक

वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से एक्टर के वॉइस ओवर में उनका एक प्रोमो जारी किया जा चुका है, जिसके बाद फैंस सनी देओल के साथ वरुण को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब अब वरुण धवन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें उनका अलग लुक देखने के लिए मिला। वीडियो में एक्टर को छोटी मूंछ में देखा जा सकता है, जिसके बाद उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वरुण का ये लुक ‘बॉर्डर 2’ का है। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि उनका ये लुक ‘बॉर्डर 2’ के लिए ही है। मगर, जो भी ये देखना काफी दिलचस्प है।