Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता. कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चेतावनी जारी कर लोगों को घोटालेबाज कलाकारों के प्रति आगाह किया है। एक्स हैंडल पर, ऑफिशियल हैंडल से एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। इसके अलावा कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी ने उच्च न्यायालय से कहा कि जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के अपराध के बारे में पहले से पता था और उन्होंने जानबूझकर इन पैसों का इस्तेमाल किया। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 7.75 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद ‘फाइटर’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 134.25 करोड़ रुपये हो गई है। मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा होता ही रहता है। अगर आपकी भी इच्छा है इस दुनिया से रूबरू होने की तो यह खास लाइव है आपके लिए। मनोरंजन जगत की तमाम खबरों केन लिए पढ़ें। फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक यहां जानें।

Live Updates
18:30 (IST) 31 Jan 2024
नितेश तिवारी की 'रामायण' का स्टार कास्ट रिवील

नितेश तिवारी की 'रामायण' की स्टार कास्ट रिवील हो चुकी है। इसमें राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में, सनी देओल हनुमान के रोल में और विजय सेतुपति विभिषण के रूप में नजर आने वाले हैं।

15:10 (IST) 31 Jan 2024
किलर लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम कपूर

सोनम कपूर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

15:09 (IST) 31 Jan 2024
शाहिद कपूर कृति सेनन के खास अंदाज ने जीता लोगों का दिल

शाहिद कपूर और कृति सेनन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है।

15:02 (IST) 31 Jan 2024
ट्रेनर के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने किया स्पेशल वर्कआउट

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनर को बर्थडे विश किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर किया है।

14:56 (IST) 31 Jan 2024
अंकिता लोखंडे की 'वीर सावरकर' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

बिग बॉस 17 में खूब सुर्खियां बटोरने के बाद अब अंकिता लोखंडे अपने नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। स्वातंत्र्यवीरसावरकर 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

14:50 (IST) 31 Jan 2024
धनुष की नई फिल्म DNS की तिरूपति में रुकी शूटिंग

धनुष की नई फिल्म DNS की तिरूपति में चल रही शूटिंग को रोक दिया गया है। तिरूपति पुलिस ने धनुष की फिल्म टीम को तिरूपति की तलहटी में शूट की इजाजत नहीं दी।

14:46 (IST) 31 Jan 2024
लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगी काजल निषाद

काजल निषाद लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से ताल ठोकने जा रही हैं।

12:09 (IST) 31 Jan 2024
भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज

भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'भक्षक' में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

https://youtu.be/hWE6B3g6d5c

12:05 (IST) 31 Jan 2024
भारती सिंह के बेटे गोला का प्री-स्कूल में हुआ एडमिशन

भारती सिंह के बेटे गोला यानी लक्ष का प्री-स्कूल में एडमिशन हो गया है और वह बेहद खुश हैं।

08:57 (IST) 31 Jan 2024
फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 7.75 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद ‘फाइटर’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 134.25 करोड़ रुपये हो गई है।

08:57 (IST) 31 Jan 2024
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें

कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी ने उच्च न्यायालय से कहा कि जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के अपराध के बारे में पहले से पता था और उन्होंने जानबूझकर इन पैसों का इस्तेमाल किया।

08:56 (IST) 31 Jan 2024
सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने फर्जी कास्टिंग कॉल को लेकर दी चेतावनी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चेतावनी जारी कर लोगों को घोटालेबाज कलाकारों के प्रति आगाह किया है। एक्स हैंडल पर, ऑफिशियल हैंडल से एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है।