Trending Bollywood Celebrity News Updates: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा बज बना हुआ है। फिल्म की एडवांस शुरू हो चुकी है। ‘फाइटर’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में देशभर में 1 लाख 63 हजार 933 टिकट बिके हैं जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ मेकर्स को झटका भी लगा है क्योंकि फिल्म को मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है। इसके अलावा विधु विनोद चोपड़ा की ड्रामा फिल्म ’12वीं फेल’, जिसमें विक्रांत मैसी ने अभिनय किया और मनोरंजक सर्वाइवल ड्रामा 2018 फिल्में ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई हैं, लेकिन ‘टू किल ए टाइगर’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वहीं सारा अली खान घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद शेयर की हैं। इसके अलावा तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है। फिल्म का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 143.25 करोड़ रुपये हो गया है। मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ होता ही रहता है। अगर आपकी भी इच्छा है इस दुनिया से रूबरू होने की तो यह खास लाइव है आपके लिए। मनोरंजन जगत की तमाम खबरों केन लिए पढ़ें। फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक यहां जानें।
‘बिग बॉस 17’ खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन का सेशन रखा गया था, जिसमें अंकिता ने मन्नारा चोपड़ा को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद अब उनकी बहन ने टीवी एक्ट्रेस पर गुस्सा निकाला है। पढ़िए पूरी खबर…
रणबीर कपूर इस बार क्रिसमस के मौके पर बवाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इस बार ‘लव एंड वॉर’ होगा, जिसमें उनका साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल देंगे। पढ़िए पूरी खबर…
अरुण गोविल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक मुस्लिम फैन उनके पैर छूते हुए नजर आ रहा है।
दिल्ली में भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए ‘फाइटर’ की विशेष स्क्रीनिंग रख रही है। इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।
एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की पहली तेलुगु फिल्म हीरो हीरोइन का पोस्ट रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने जमकर पोज दिए। वहीं बाद में वह पैपराजी संग मजाक करते हुए नजर आए।
तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है। फिल्म का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 143.25 करोड़ रुपये हो गया है।
कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ में जयम रवि, तृषा कृष्णन, दुलकर सलमान, जोजू जॉर्ज, गौतम कार्तिक और ऐश्वर्या लक्ष्मी शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
இன்று முதல் படப்பிடிப்பு இனிதே ஆரம்பம். #ThuglifeshootBegins#Ulaganayagan #KamalHaasan #ThugLife@ikamalhaasan #ManiRatnam @arrahman #Mahendran @bagapath @actor_jayamravi @trishtrashers @dulQuer @abhiramiact #Nasser @C_I_N_E_M_A_A @Gautham_Karthik @AishuL_@MShenbagamoort3… pic.twitter.com/PHXJhgeyU2
— Raaj Kamal Films International (@RKFI) January 24, 2024
फिल्म ‘दंगे’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हिंदी भाषी वर्जन में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे।
सारा अली खान घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद शेयर की हैं।
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ टीजर रिलीज कर दिया है, जो काफी शानदार है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ टीजर में दमदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर सॉल्जर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
‘फाइटर’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में देशभर में 1 लाख 63 हजार 933 टिकट बिके हैं जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ मेकर्स को झटका भी लगा है क्योंकि फिल्म को मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है।
