Today’s Trending Bollywood News LIVE Updates: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी पिछले काफी दिनों से कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इन चर्चाओं के बीच एक्टर के साथ कुछ फोटोज और वीडियोज पार्टी चिल करते हुए शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे की कंपनी को चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने लोहड़ी के मौके पर अपना फोटोशूट शेयर किया है। इसमें उन्हें पंजाबी कुड़ी के लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने लोहड़ी से पहले ही इस त्योहार की वाइब दे दी है।
‘बिग बॉस 18’ के आखिरी वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान ने टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के व्यवहार के लिए उनकी क्लास लगाई। उन्होंने उनके गलत कामों के लिए जवाबदेह ठहराया। सलमान ने करण वीर से सवाल पूछे तो करण ने कहा कि अगर उनके बजाय चुम को जीतती हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा। इस बात से भाईजान गुस्सा हो जाते हैं और उन्हें चुनौती देते हुए कहते हैं कि अगर वो उसकी इतनी केयर करते हैं तो ‘बिग बॉस’ उनके लिए सही शो नहीं है। सुपरस्टार करण को तुरंत शो को छोड़कर जाने का ऑप्शन दे देते हैं। दिलजीत दोसांझ म्यूजिकल टूर ‘दिल लुमिनाटी’ को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब हनी सिंह भी जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वो भारत के 10 शहरों में म्यूजिकल कॉन्सर्ट करने वाले हैं। हनी सिंह भी इस साल अपना ‘मिलियनेयर इंडिया म्यूजिकल टूर’ करने जा रहे हैं। हनी सिंह ने घोषणा की कि वह अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, यो यो हनी सिंह: फेमस की रिलीज के बाद भारत का दौरा करेंगे। भारत में हनी सिंह के संगीत समारोहों के लिए टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बेचे जा रहे हैं, जिसकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को लेकर बीते दिन यानि कि 11 जनवरी, 2025 को खबर सामने आई थी कि उनको हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। हालांकि, बाद में वाइफ ने कंफर्म किया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक आया। इस खबर के बाद उनके फैंस के बीच खलबली मच गई थी। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक्टर का हेल्थ अपेडट दिया है। उन्होंने बताया कि अब वो खतरे से बाहर हैं। रश्मि देसाई ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि अब वो बेहतर हैं और उनका मानना है कि उनके परिवार को इस समय परेशान करने का सही समय है। रश्मि ने ये भी बताया कि जब वो उनसे मिलीं तो वो ठीक थे। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो घायल हो गई हैं। उनको पैर में चोट लगी है और इस चोट के बाद अब उनहोंने काम से ब्रेक भी ले लिया है।
तेलुगू-हिंदी फिल्म एक्टर राणा दग्गुबाती को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर और उनके परिवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि तेलुगू फिल्म स्टार्स ने होटल में तोड़फोड़ की है और अब उनके खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज हुआ है।
'बेबी जॉन' के बाद अभिनेता वरुण धवन का अब एक नया लुक दिखाई दिया है। एक्टर हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उनका ये बदला हुआ लुक देखने को मिला। बता दें कि एक्टर का ये नया लुक 'बॉर्डर 2' के लिए है।
इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपनी मां संग कुछ फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में व्हाइट हार्ट शेयर किया है और लोग उनके इस पोस्ट पर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रीति जिंटा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी, जब ला में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी, दोस्तों और परिवारों ने या तो खाली कर दिया या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख गिरेगी और इस बात को लेकर डर और अनिश्चितता रहेगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा और हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी होंगे। मैं अपने आस-पास की तबाही देखकर दुखी हूं और भगवान की आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इन आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। उम्मीद है कि हवा जल्दी ही शांत हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा। अग्निशमन विभाग, अग्निशमन कर्मियों और जान-माल को बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें।
एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि आपकी सभी प्रार्थनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद। यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक समय रहा है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिताजी अब काफी बेहतर हैं और स्वस्थ्य हैं। हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के हर काम के लिए आभारी हैं और उनके प्रशंसकों के उस प्यार के लिए आभारी हैं जो हमें भरपूर मिला।
'आशिकी 3' के निर्देशक अनुराग बसु ने उन खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी मूवी से बाहर हो गई हैं।
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी पिछले काफी दिनों से कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इन चर्चाओं के बीच एक्टर के साथ कुछ फोटोज और वीडियोज पार्टी चिल करते हुए शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे की कंपनी को चिल करते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने लोहड़ी के मौके पर अपना फोटोशूट शेयर किया है। इसमें उन्हें पंजाबी कुड़ी के लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने लोहड़ी से पहले ही इस त्योहार की वाइब दे दी है।
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' फिनाले के बेहद करीब है। ऐसे में शो के लास्ट वीकेंड का वार एपिसोड में 'आजाद' की टीम पहुंचने वाली है। इसके सेट से फोटोज सामने आई है। इसमें अभिषेक कपूर, राशा थडानी और अमन देवगन सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारे चोट के निशान देखने के लिए मिल रहे हैं और उनका चेहरा सूजा हुआ है। ये फिल्म मानव अधिकार एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। दिलजीत जसवंत की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नीतिन गडकरी ने कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' देखी। कंगना और अनुपम खेर की फिल्म की केंद्रीय मंत्री के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें उन्होंने मूवी देखी। इस खास पल की फोटोज को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है।
90s की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसे डेट कर रही हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'बिग बॉस 18' के आखिरी वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान ने टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के व्यवहार के लिए उनकी क्लास लगाई। उन्होंने उनके गलत कामों के लिए जवाबदेह ठहराया। सलमान ने करण वीर से सवाल पूछे तो करण ने कहा कि अगर उनके बजाय चुम को जीतती हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा। इस बात से भाईजान गुस्सा हो जाते हैं और उन्हें चुनौती देते हुए कहते हैं कि अगर वो उसकी इतनी केयर करते हैं तो 'बिग बॉस' उनके लिए सही शो नहीं है। सुपरस्टार करण को तुरंत शो को छोड़कर जाने का ऑप्शन दे देते हैं।
दिलजीत दोसांझ म्यूजिकल टूर 'दिल लुमिनाटी' को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब हनी सिंह भी जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वो भारत के 10 शहरों में म्यूजिकल कॉन्सर्ट करने वाले हैं। हनी सिंह भी इस साल अपना 'मिलियनेयर इंडिया म्यूजिकल टूर' करने जा रहे हैं। हनी सिंह ने घोषणा की कि वह अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, यो यो हनी सिंह: फेमस की रिलीज के बाद भारत का दौरा करेंगे। भारत में हनी सिंह के संगीत समारोहों के लिए टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बेचे जा रहे हैं, जिसकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
कथावचक प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहुंचे। ऐसे में महाराज इस दौरान काफी इमोशनल दिखे हैं। उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो कपल के बच्चे को देखकर भावुक हो जाते हैं।
सैफ अली खान और सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पापा-बेटी को साथ में एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है। इसमें उनकी एंट्री काफी स्टाइलिश देखने के लिए मिल रही है। दोनों का ही लुक चर्चा में है।
सोनू सूद ने लंबे समय के बाद फिल्म 'फतेह' से कमबैक किया। ऐसे में उनकी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू तो मिले लेकिन ये बॉक्स ऑफिस का किला फतेह करने में सफल नहीं हो पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 3.97 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, पहले दिन इसने 2.61 करोड़ की कमाई की। इसके बाद इसकी कुल कमाई 6.58 करोड़ हो गई है।
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी कमाल की मिली है, जिसका फायदा इसकी कमाई पर देखने के लिए मिल रहा है। सैकनिल्क की मानें तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 21.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 72.5 करोड़ तक हो गई है।
‘पुष्पा 2’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो घायल हो गई हैं। उनको पैर में चोट लगी है और इस चोट के बाद अब उनहोंने काम से ब्रेक भी ले लिया है।
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को लेकर बीते दिन यानि कि 11 जनवरी, 2025 को खबर सामने आई थी कि उनको हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। हालांकि, बाद में वाइफ ने कंफर्म किया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक आया। इस खबर के बाद उनके फैंस के बीच खलबली मच गई थी। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक्टर का हेल्थ अपेडट दिया है। उन्होंने बताया कि अब वो खतरे से बाहर हैं। रश्मि देसाई ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि अब वो बेहतर हैं और उनका मानना है कि उनके परिवार को इस समय परेशान करने का सही समय है। रश्मि ने ये भी बताया कि जब वो उनसे मिलीं तो वो ठीक थे।