Today’s Trending Bollywood News: विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी यानी कि आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर सोनाली बेंद्रे से लेकर हिना खान तक ने कैंसर पर बात की है और अपने एक्सपीरियंस साझा किए हैं। साथ ही सरकार की योजना पीएमजेएवाई आयुष्मान भारत की सराहना भी की। सेलेब्स ने लोगों को मोटिवेट भी किया कि वो समय रहते हुए इसकी जांच कराएं और इलाज में देरी ना करें। प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी है। वेडिंग फंक्शन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने मुंबई पहुंचने के बाद एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि भाई की संगीत सेरेमनी में झूमने के लिए प्रियंका डांस प्रेक्टिस कर रही हैं। फोटोज शेयर करने के साथ ही देसी गर्ल ने लिखा, ‘शादी का घर…ये कल से शुरू हो रहा है।’
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का फर्स्ट वीकेंड ठीक-ठाक रहा। फिल्म ने 19 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। ऐसे में अब मंडे टेस्ट में फिल्म औंधे मुंह गिरी है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इसने 2.5 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का इंडिया कलेक्शन 21.65 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। हालांकि, इसकी कमाई भी कुछ खास नहीं हो रही है। ये 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर केपी चौधरी का निधन हो गया है। खम्मम जिले के रहने वाले केपी चौधरी का पूरा नाम सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी है। बताया जा रहा है कि गोवा में उनका निधन सुसाइड की वजह से हुआ है। आपको बता दें कि केपी चौधरी को ड्रग मामले में साल 2023 में साइबराबाद पुलिस ने अरेस्ट किया था।
इंटरनेट पर उदित नारायण की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बताया है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फिल्म एक्टर और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली शूटिंग के वक्त गंभीर हादसे का शिकार हो गए। वह आग की चपेट में आने के कारण घायल हो गए हैं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी उनके पिता आदित्य पंचोली ने दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म का कोई स्टंट सीन शूट हो रहा था, जिसे करते वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनके शव नदी में ही बहाये गए हैं, जिससे गंगा दूषित हो गई। जया बच्चन के इस बयान को लेकर वीएचपी के मीडिया इनचार्ज शरद शर्मा ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी, अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी’ के अगले पार्ट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे दोबारा शेयर करते हुए तब्बू ने भी फैंस को बड़ा हिंट दिया है। तब्बू ने लिखा कि कास्ट मेरे बिना अधूरी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियदर्शन को भी टैग किया है।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें साड़ी में ग्लैमरस देखा जा सकता है। फोटोज को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने शादी सीजन लिखा है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है।
कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया है। शो की कंटेस्टेंट पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये विवाद कंटेस्टेंट के अरुणाचल प्रदेश के लोगों पर टिप्पणी करने के बाद खड़ा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर…
अमिताभ बच्चन ने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक बार फिर से अपने बचपन का किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने खुद को फ्रिज में बंद कर लिया था। उसके बाद उन्हें खूब मार पड़ी थी। पढ़िए पूरा किस्सा…
इमरान हाशमी ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर इस पर बात की। उन्होंने बेटे के कैंसर को लेकर कहा, ‘जब मेरे बेटे अयान को कैंसर का पता चला, तो हमारी दुनिया उलट गई, लेकिन सच्ची ताकत और हमें जो अविश्वसनीय समर्थन मिला, उससे हमें पता चला कि इस लड़ाई में जल्दी पता लगाना और समय पर इलाज कितना महत्वपूर्ण है…आयुष्मान भारत और पीएमजेएवाई जैसी पहल खेल बदल रही है। ये कार्यक्रम पूरे भारत में लाखों परिवारों के लिए कैंसर के इलाज को अधिक सुलभ और किफायती बना रहे हैं, वित्तीय बोझ को कम कर रहे हैं और आशा दे रहे हैं। आज, विश्व कैंसर दिवस पर, मैं आप सभी से नियमित रूप से जांच कराने, जागरूकता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि हर किसी को, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि का हो, वह देखभाल मिले जिसके वे हकदार हैं। आइए मिलकर लड़ें क्योंकि हर जीवन मायने रखता है।’
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On World Cancer Day, Actor Emraan Hashmi says, "When my son Ayan was diagnosed with cancer, our world turned upside down, but true strength and the incredible support we received, we discovered how crucial early detection and timely treatment are in… pic.twitter.com/q1OTCEtY0r
— ANI (@ANI) February 4, 2025
सोनाली बेंद्रे ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर इसके बारे में बात की और कहा, ‘आज विश्व कैंसर दिवस पर मैं एक कड़वी सच्चाई के बारे में बात करना चाहती हूं। कैंसर हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है और देर से पता चलने पर अक्सर इलाज एक कठिन चुनौती बन जाता है। कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है, लेकिन कई लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच एक महत्वपूर्ण बाधा रही है। इसीलिए, आयुष्मान भारत जैसी पहल गेम चेंजर है। सुलभ और किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करके, अनगिनत परिवार अब समय पर कैंसर का इलाज और महत्वपूर्ण प्रारंभिक निदान की तलाश कर सकते हैं। प्रभाव वास्तविक है, वित्तीय बाधाएं टूट रही हैं और लोगों को कैंसर से लड़ने का आत्मविश्वास मिल रहा है।’
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On World Cancer Day, cancer survivor and actor Sonali Bendre says, "Today on World Cancer Day I want to talk about a harsh reality, cancer affects millions of lives every year and late detection often makes treatment a daunting challenge. Early… pic.twitter.com/6PDYPJ7XMT
— ANI (@ANI) February 4, 2025
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ताहिरा कश्यप ने कहा, ‘विश्व कैंसर दिवस पर मैं कई लोगों के लिए समय पर कैंसर के इलाज को सुलभ बनाने के लिए आयुष्मान भारत और पीएमजेएवाई पहल की सराहना करना चाहती हूं, भले ही उनकी फाइनेंशियल कंडिशन कुछ भी हो। कैंसर एक ऐसा सफर है, जो आपकी ताकत, लचीलेपन और विश्वास की परीक्षा लेता है।’ ताहिरा सरकार की योजनाओं के लिए शुक्रिया भी करती हैं।
#WATCH | Mumbai | On World Cancer Day, Director and cancer survivor Tahira Kashyap says, "On World Cancer Day I want to commend the Ayushman Bharat and PMJAY initiative for making timely cancer treatment accessible to many, regardless of their financial background. Cancer is a… pic.twitter.com/caSxK9zVv4
— ANI (@ANI) February 4, 2025
हिना खान ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अपनी जर्नी के बारे में बताया और कहा कि जैसे ही उनको इसके बारे में पता चला तो महज 2-3 दिनों के भीतर ही उनकी इलाज शुरू हो गया। उन्होंने अपना समय जरा भी बर्बाद नहीं किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आयुष्मान भारत के लिए सरकार का भी धन्यवाद किया।
#WATCH | Mumbai | On World Cancer Day, cancer survivor and actor Hina Khan says, "…When I was diagnosed with cancer, my treatment was started within 2-3 days. I know how important it is to not lose time. I want to thank the government's initiatives like Ayushman Bharat. I have… pic.twitter.com/iQJ0isDCLC
— ANI (@ANI) February 4, 2025
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी है। वेडिंग फंक्शन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने मुंबई पहुंचने के बाद एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि भाई की संगीत सेरेमनी में झूमने के लिए प्रियंका डांस प्रेक्टिस कर रही हैं। फोटोज शेयर करने के साथ ही देसी गर्ल ने लिखा, ‘शादी का घर…ये कल से शुरू हो रहा है।’
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वीडियो सामने आया है। दोनों ढोल पर शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कपल विक्की भगनानी की वेडिंग फंक्शन में शामिल हुआ था, जिससे कई वीडियोज सामने आए हैं।
उदित नारायण किस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उनको डिफेंड करने की कोशिश की है। उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि वो उदित नारायण हैं उनके पीछे लड़कियां पड़ी थीं। वो किसी को भी अपनी तरफ नहीं खींचते थे।
ताईवनीज स्टार बार्बी हसू का निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वो Pneumonia से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से जापान में उनका निधन हुआ है। बार्बी के निधन की खबर को उनकी बहन डी हसू ने कंफर्म किया है।
रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर केपी चौधरी का निधन हो गया है। खम्मम जिले के रहने वाले केपी चौधरी का पूरा नाम सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी है। बताया जा रहा है कि गोवा में उनका निधन सुसाइड की वजह से हुआ है। आपको बता दें कि केपी चौधरी को ड्रग मामले में साल 2023 में साइबराबाद पुलिस ने अरेस्ट किया था।
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का फर्स्ट वीकेंड ठीक-ठाक रहा। फिल्म ने 19 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। ऐसे में अब मंडे टेस्ट में फिल्म औंधे मुंह गिरी है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इसने 2.5 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का इंडिया कलेक्शन 21.65 करोड़ हो गया है।