Entertainment News Updates: मुंबई में 20 मई को वोस्ट कास्ट किए गए और लगभग हर बॉलीवुड स्टार वोट डालने पहुंचा। प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण से लेकर सायरा बानो तक हर किसी ने वोट डाला। धर्मेंद्र भी मतदान के लिए गए थे, जहां वह पैपराजी पर भड़क गए। कटरीना कैफ और विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जो किसी फैन ने शेयर किया है। दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु में एक रेव पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें कई एक्टर्स के होने के भी खबर आ रही है। ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहीनूर के घर में आग लगने की खबर सामने आई है। जब वह अपने परिवार के साथ खाना खा रही थीं, उस वक्त तभी घर में आग लग गई। परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया।
दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता मोहनलाल की आगामी फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी हो गया है।
दिव्या खोसला की फिल्म ‘सावि’ का धमाकेदार ट्रेलर निर्माताओं द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसमें दिव्या का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ अभिनय करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार की निर्देशित फिल्म बॉर्डर 2 इस साल अक्तूबर में फ्लोर पर जाएगी।
विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा का इंतजार लोगों को बेसब्री से है। इस फिल्म के टीजर की स्क्रीनिंग के लिए फिल्म की टीम हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थी।
We showcased the teaser of *Kannappa* here in Cannes, and it received an overwhelmingly positive response! International distributors, local Indians, and everyone who saw it absolutely loved it. I am excited and have butterflies in my stomach after witnessing such fantastic… pic.twitter.com/phnLbaKhdY
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) May 21, 2024
‘गुल्लक’ के अमन मिश्रा का रियल नाम हर्ष मायर है और वो शादीशुदा हैं। यहां जानें उनकी लाइफ के बारे में
‘लापता लेडीज’ की मंजूबाई छाया कदम भी कान्म में शिरकत करने पहुंची हैं।
उत्तर प्रदेश की नैंसी त्यागी का कान्स में सैंकड लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह बेहद गॉर्जियनस दिख रही हैं।
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
#Indian2 Releasing worldwide in cinemas 12th July 2024! #1stSingleFromIndian2@shankarshanmugh @anirudhofficial @LycaProductions #Subaskaran @RedGiantMovies_ @dop_ravivarman @sreekar_prasad @muthurajthangvl #Siddharth @MsKajalAggarwal @Rakulpreet @iam_SJSuryah @Actor_Vivek… pic.twitter.com/KgQSuB6I6V
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 19, 2024
‘धवन करेंगे’ के प्रीमियर एपिसोड में शिखर धवन के साथ अक्षय कुमार नजर आए। उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से साझा किए।
मुंबई में 20 मई को वोटिंग हुई, जिसमें लगभग बॉलीवुड का हर एक्टर वोट डालने पहुंचा। इन एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर मतदान के बाद सेल्फी शेयर की है।
जैकलीन फर्नांडिस ने कान्स में डेब्यू किया है और उनका लुक बेहद खूबसूरत रहा। देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने अपना लुक एक दम बदल दिया है, उन्होंने हेयरकट कराया है और शॉर्ट हेयर में वह बेहद क्यूट लग रही हैं।
जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि उन्हें वड़ा पाव कितना पसंद है वो कहते हैं ‘चार खा गया मैं चुप बैठ।’
अशोक Cannes Film Festival 2024 में पहुंचे और लोगों ने उनके लिए 10 मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाई। कान्स में अशोक अपनी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ के प्रीमियर के लिए पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर
विक्की कौशल और कटरीना कैफ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं।
20 मई को मुंबई में हुए मतदान देने पहुंचे धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाराज होते दिख रहे हैं। वह क्यों गुस्सा हो रहे हैं ये तो पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन वह ये कहते दिख रहे हैं अपनों से प्यार करो, अपने मां-बाप से प्यार करो।
