Entertainment News Updates: मुंबई में 20 मई को वोस्ट कास्ट किए गए और लगभग हर बॉलीवुड स्टार वोट डालने पहुंचा। प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण से लेकर सायरा बानो तक हर किसी ने वोट डाला। धर्मेंद्र भी मतदान के लिए गए थे, जहां वह पैपराजी पर भड़क गए। कटरीना कैफ और विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जो किसी फैन ने शेयर किया है। दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु में एक रेव पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें कई एक्टर्स के होने के भी खबर आ रही है। ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहीनूर के घर में आग लगने की खबर सामने आई है। जब वह अपने परिवार के साथ खाना खा रही थीं, उस वक्त तभी घर में आग लग गई। परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया।

Live Updates
20:10 (IST) 21 May 2024
‘एल2: एमपुरान’ का पहला लुक आया सामने

दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता मोहनलाल की आगामी फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी हो गया है।

20:09 (IST) 21 May 2024
'सावि' का दमदार ट्रेलर रिलीज

दिव्या खोसला की फिल्म 'सावि' का धमाकेदार ट्रेलर निर्माताओं द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसमें दिव्या का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है।

https://youtu.be/e1_NScEPKic

20:08 (IST) 21 May 2024
इस दिन से शुरू होगी बॉर्डर 2 की शूटिंग

'बॉर्डर 2' में सनी देओल अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ अभिनय करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार की निर्देशित फिल्म बॉर्डर 2 इस साल अक्तूबर में फ्लोर पर जाएगी।

20:07 (IST) 21 May 2024
'कान्स' में छाया कन्नप्पा का टीजर

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा का इंतजार लोगों को बेसब्री से है। इस फिल्म के टीजर की स्क्रीनिंग के लिए फिल्म की टीम हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थी।

16:17 (IST) 21 May 2024
शादीशुदा है 'गुल्लक' के अमन मिश्रा

'गुल्लक' के अमन मिश्रा का रियल नाम हर्ष मायर है और वो शादीशुदा हैं। यहां जानें उनकी लाइफ के बारे में

14:47 (IST) 21 May 2024
'लापता लेडीज' की मंजूमाई का कान्स डेब्यू

'लापता लेडीज' की मंजूबाई छाया कदम भी कान्म में शिरकत करने पहुंची हैं।

13:13 (IST) 21 May 2024
यूपी की नैंसी त्यागी का कान्स में सेकंड लुक

उत्तर प्रदेश की नैंसी त्यागी का कान्स में सैंकड लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह बेहद गॉर्जियनस दिख रही हैं।

12:01 (IST) 21 May 2024
इस दिन रिलीज होगी कमल हासन की 'इंडियन 2'

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

11:57 (IST) 21 May 2024
'धवन करेंगे' के प्रीमियर एपिसोड में शिखर धवन के साथ शामिल हुए अक्षय कुमार

'धवन करेंगे' के प्रीमियर एपिसोड में शिखर धवन के साथ अक्षय कुमार नजर आए। उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से साझा किए।

11:56 (IST) 21 May 2024
वोट डालकर इन एक्टर्स ने शेयर की तस्वीरें

मुंबई में 20 मई को वोटिंग हुई, जिसमें लगभग बॉलीवुड का हर एक्टर वोट डालने पहुंचा। इन एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर मतदान के बाद सेल्फी शेयर की है।

10:53 (IST) 21 May 2024
जैकलीन फर्नांडिस का कान्स लुक

जैकलीन फर्नांडिस ने कान्स में डेब्यू किया है और उनका लुक बेहद खूबसूरत रहा। देखें तस्वीरें

10:13 (IST) 21 May 2024
कमाल है प्रियंका चोपड़ा का ये नया लुक

प्रियंका चोपड़ा ने अपना लुक एक दम बदल दिया है, उन्होंने हेयरकट कराया है और शॉर्ट हेयर में वह बेहद क्यूट लग रही हैं।

09:14 (IST) 21 May 2024
चार खा गया मैं चुप बैठ- जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि उन्हें वड़ा पाव कितना पसंद है वो कहते हैं 'चार खा गया मैं चुप बैठ।'

09:04 (IST) 21 May 2024
Cannes 2024 में पहुंचा ‘पंचायत’ का बिनोद

अशोक Cannes Film Festival 2024 में पहुंचे और लोगों ने उनके लिए 10 मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाई। कान्स में अशोक अपनी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ के प्रीमियर के लिए पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर

08:05 (IST) 21 May 2024
लंदन में छुट्टियां मना रहे कटरीना-विक्की

विक्की कौशल और कटरीना कैफ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं।

08:04 (IST) 21 May 2024
पैपराजी पर भड़के धर्मेंद्र

20 मई को मुंबई में हुए मतदान देने पहुंचे धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाराज होते दिख रहे हैं। वह क्यों गुस्सा हो रहे हैं ये तो पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन वह ये कहते दिख रहे हैं अपनों से प्यार करो, अपने मां-बाप से प्यार करो।