22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। ये एक एयर स्ट्राइक थी, जिसमें आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इस वक्त हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि इस एयर स्ट्राइक का मंजर क्या होगा। हम आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें दुश्मन देश पर भारत कैसे हमला करता है इसके बारे में दिखाया गया है। अगर आप भारत और पाकिस्तान के बीच के वॉर और हमारे देश की कार्रवाई के बारे में देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर उपलब्ध ये फिल्में जरूर देखें।
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाक युद्ध से प्रेरित है और पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के पहले एयर अटैक पर केंद्रित है। ये मुख्य रूप से स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो युद्ध के दौरान लापता हो गए थे। फिल्म में विंग कमांडर के.ओ. आहूजा, विंग कमांडर ओम प्रकाश तनेजा के बारे में दिखाया गया है, जिन्होंने देवय्या के लापता होने की स्थिति को प्रकाश में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण समेत मल्टीस्टारर फिल्म ‘फाइटर’, 2019 बालाकोट हवाई हमले और पुलवामा हमले सहित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आधारित है। इस फिल्म में घटनाओं को काल्पनिक रूप से दिखाया गया है। ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के विशिष्ट पायलटों के बारे में है, जो एक घातक मिशन का सामना करते हैं। इस फिल्म में भी एयर स्ट्राइक दिखाई गई है। ये फिल्म Netflix पर उपलब्ध है।
उरी
साल 2019 में आई फिल्म Uri: The Surgical Strike, 2016 में उरी में एक मिलिटरी कैंप पर आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में है। फिल्म में हमले से पहले की घटनाओं और ऑपरेशन को दिखाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल अहम किरदार में हैं। ये फिल्म Zee5 पर उपलब्ध है।
बालाकोट: द ट्रू स्टोरी
फिल्म ‘बालाकोट: द ट्रू स्टोरी’ भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर आधारित है। इस फिल्म को आप जियोस्टार पर देख सकते हैं।
ऑपरेशन वेलेंटाइन
वरुण तेज अभिनीत ये फिल्म भी 1965 के भारत-पाकिस्तान वॉर पर आधारित है। इस फिल्म में भी इंडियन एयरफोर्स के पायलटों की बहादुरी और बलिदान के बारे में दिखाया गया है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
