हिंदी फिल्मों में जितना महत्व उसके हीरो और हीरोइन को दिया जाता है, उतना ही विलेन के किरदार को भी मिलता है, क्योंकि कई बार ऐसा माना जाता है कि अगर मूवी में विलेन ही स्ट्रांग नहीं होगा, तो कहीं न कहीं वो मूवी दर्शकों को रिझा पाने में असफल हो जाती है। ऐसे में हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर से ही पर्दे पर हमेशा किसी न किसी अभिनेता को बतौर खलनायक की भूमिका में देखा गया है। फिर चाहें वो अमरीश पुरी हो या मदन पुरी।
लोगों ने इन्हें काफी पसंद भी किया। हालांकि, अब समय बदल गया है और अब न सिर्फ हीरो, बल्कि कई अभिनेत्रियां भी फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाती नजर आती हैं। ऐसे में इस वुमन डे पर आज आपको उन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने फिल्मों में विलेन बनकर लाइमलाइट लूटी।
काजोल (Kajol)
90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक काजोल ने उस समय में सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्मों में काम कर हर किसी को अपना दीवाना बनाया। ऐसे में कोई ये नहीं सोच सकता था कि वो मूवीज में विलेन का किरदार भी उतना ही जबरदस्त निभाएंगी। साल 1997 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘गुप्त’ में काजोल ने ईशा नाम की एक लड़की का निगेटिव रोल प्ले किया था, जिसके ऊपर कई लोगों का मर्डर करने का आरोप होता है। फिल्म में उनका किरदार इतना खतरनाक था कि वह मूवी के लीड स्टार्स बॉबी देओल और मनीषा कोइराला पर भी भारी पड़ीं और सबसे ज्यादा उन्हीं की चर्चा हुई थी।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा दर्शकों की पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। उनकी कोई हॉलीवुड मूवी हो या बॉलीवुड मूवी लोग सभी को प्यार करते हैं। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘द हीरो’ में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई मूवीज की, लेकिन ‘एतराज’ में एक्ट्रेस ने निगेटिव रोल प्ले करके भी लोगों का दिल जीत लिया। इस मूवी में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था, लेकिन वो इतना दमदार था कि इसके लीड स्टार्स अक्षय कुमार और करीना कपूर से भी ज्यादा लाइमलाइट लूटी।
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
इस लिस्ट में अगला नाम ऐश्वर्या राय का है, जिन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘खाकी’ में विलेन का किरदार निभाया था। शायद ही इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने किसी दूसरी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया हो। लोगों ने उनके अभिनय और किरदार की खूब तारीफ की थी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और तुषार कपूर भी लीड रोल में दिखाई दिए थे।
बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
बिपाशा बसु ने अब भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अपनी एक्टिंग से वह लाखों दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। बिपाशा बसु ने फिल्मों में लीड एक्ट्रेस से लेकर विलन तक की भूमिका निभाई है। फिल्म ‘जिस्म’ में एक्ट्रेस को निगेटिव भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
उर्मिला मातोंडकर भी अब फिल्मों दूर हैं। मगर, एक वक्त था जब उनकी फिल्में रिलीज होने से पहले हिट की लिस्ट में शामिल हो जाती थीं। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ और फिल्म ‘एक हसीना थी’ में विलेन का किरदार प्ले किया था। दोनों ही फिल्में हिट तो नहीं हुई, लेकिन उर्मिला के किरदार और उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।