महाराष्ट्र के मुंबई में गीतकार गुलजार ने CAA और NRC को ध्यान में रखते हुए ‘दिल्लीवालों’ से डरने की बात कही है। संशोधित नागरिकता कानून के बढ़ते विरोध के बीच गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार ने शनिवार (28 दिसंबर) को कहा कि इन दिनों उन्हें दिल्लीवालों से डर लगता है। डर का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं जानता कि ‘दिल्लीवाले कौन सा कानून ले आएं’। बता दें कि वह अखबार ‘अमर उजाला’ द्वारा आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह में यह बात कही है। CAA और NRC को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं, ऐसे में बड़ी हस्तियों के इस तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं।

संपादकीय सलाहकार गुलजार से मिलने आए तो वह डर गएः ‘आंधी’ और ‘माचिस’ जैसी फिल्मों के निर्देशक गुलजार ने कहा कि जब उनके मित्र और अमर उजाला समूह के संपादकीय सलाहकार यशवंत व्यास दिल्ली से उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे। इस पर गुलजार ने हंसते हुए कहा, ‘इन दिनों आप नहीं जानते कि ‘दिल्ली-वाले’ क्या कानून ला देंगे।’ उन्होंने हाल में ही चर्चा में आने वाली CAA और NRC के बारे में बयान दिया है।

Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पीएम मोदी पर भी किया कटाक्षः समारोह में गुलजार ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया है। इस पर उन्होंने कहा,‘मैं आपको मित्रों संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया।’ उन्होंने जाहिर तौर पर मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया।

CAA और NRC का विरोधः देश भर में CAA और NRC को लेकर विरोध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस इसके विरोध में रैली निकालती है, वहीं बीजेपी भी कई जगहों पर इसके पक्ष में रैलियां निकालती दिखी। असम में हुई एक रैली में राहुल गांदी ने संशोधित नागरिकता कानून का हवाला देते हुए कहा, ‘मुझे डर है कि असम भाजपा की नीतियों के चलते कहीं हिंसा के रास्ते पर पर लौट न जाएं।’ उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को असम एवं पूर्वोत्तर की संस्कृति, भाषा और पहचान पर हमला नहीं करने दिया जाएगा।